कटिहार में पेट्रोल पम्प के मालिक के साथ लूट।
लोहे के सरिया से पीट पीट कर कर दिया घायल।
कटिहार में पेट्रोल पम्प के मालिक के साथ कुछ अपराधियो ने उनके घर के पास लूट की घटना को अंजाम देने हुए पेट्रोल पंप के मालिक को घायल कर दिया है।घटना के बारे में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र की इमली गाछ पेट्रोल पंप के मालिक राजीव राज अपने पल्सर मोटरसाइकिल से हर रोज की तरह कलेक्शन का रुपया अपने घर लेकर जा रहे थे साथ ही उनके स्टाफ दीपक कुमार पीछे पीछे स्कूटी से चौधरी मोहल्ला चॉक स्थित घर के पास पहुंचे तभी घात लगाए अपराधियो ने ढाई लाख रुपया छीन लिए और विरोध करने पर अपराधीयो ने लोहे के सरिया और लाठी से मारकर जख्मी कर दिया गया और ढाई लाख रुपया छीनकर अपराधी फरार हो गया.
घटना के बारे में पेट्रोल पंप के मालिक राजीव राज ने मीडिया को बताया कि जब वह चौधरी मोहल्ला चौक स्थित अपने घर के पास पहुंचे तभी बड़ा बाजार के रहने वाला पुकार यादव सोनू यादव और उनके साथ दो अन्य व्यक्ति मिलकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंवहकर जांच शुरू कर दिया है। पीड़ित पेट्रोल पम्प मालिक का इलाज सदर अस्पताल मर चल रहा है।