« अब तक तीन शव बरामद, घटना के चार घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंच पायी NDRF और SDRF की टीम, दस लोग लापता « कटिहार के मनिहारी अनुमंडल के अमदाबाद प्रखंड में स्थित गोगा बिल झील के सौंदर्य करण को लेकर ग्रामीणों में जगी आस, 28 जनवरी को होगा मुख्यमंत्री का संभावित दौरा « नाव हादसा में मृतक के परिजनों को मिले दस लाख मुआवजा - तारिक अनवर « बरारी नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी स्वरा के प्रशिक्षण में जाने से कटिहार नगर निगम के उप नगर आयुक्त आशुतोष आनंद चौधरी ने बरारी नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार लिया « सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर कटिहार के शहीद चौक पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा यातायात प्रशासन के सहयोग से 17 जनवरी से 23 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया « बरारी विधायक विजय सिंह ने लगभग 15 लाख की रासी से बनने वाले पिसीसी सडक का किया सिलान्यास « कटिहार में शेरशाहबादी शिक्षक सम्मेलन का हुआ आयोजन। कटिहार सहित पूरे सीमांचल से पहुंचे सैकड़ो शिक्षक। « बहुजन समाज पार्टी के द्वारा कटिहार के दौलत राम चौक पर बहुजन समाज पार्टी कार्यालय में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। « संविधान बचाओ यात्रा के तहत 18 जनवरी को राहुल गांधी पहुंचेंगे बिहार - डॉ० इरशाद अहमद कटिहार से हजारों कार्यकर्ता स्वागत में पहुंचेंगे पटना - सुनील कुमार यादव « शिव मंदीर निर्माण का विधिवत सिलान्यास किया गया
«Back
कटिहार में पुलिस वाले जप्त शराब को मालखाना की कबाड़ी वाले वेन में रखते थे छुपाकर।
  • Crime
  • 2024-06-24 12:28:16
  • सैयद शादाब आलम

कटिहार में पुलिस वाले जप्त शराब को मालखाना की कबाड़ी वाले वेन में रखते थे छुपाकर।

रोशना थाना परिसर में अवस्थित माल खाना गाड़ी में शराब बरामद होने के बाद पुलिस कर्मी सहित थाना अध्यक्ष  हो गए सस्पेंड।


कटिहार के रौशना थाना के दो पुलिस कर्मियों सहित थाना अध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक के द्वारा सस्पेंड कर देने का मामला सामने आया है। ये पुलिस कर्मी  जप्त किए  गए शराब को थाना परिसर के मालखाना में एक कबाड़ी वाले वेन में छुपाकर रखते थे,मानले की सूचना कटिहार पुलिस अधीक्षक को मिलने के बाद उन्होंने दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।बताया जाता है कि कटिहार के रोशना थाना परिसर में अवस्थित माल खाना गाड़ी में तीन चार कार्टून शराब छुपाने के आरोप में पुलिस आरक्षी अधीक्षक कटिहार के निर्देश पर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा दो पुलिसकर्मी सहित रोशना थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को पश्चिम बंगाल कि दिशा से कटिहार की ओर तीव्र गति से भागने के क्रम में लाभा चेक पोस्ट के समीप आम से लदा पिकअप वैन को रोशना पुलिस के द्वारा जांच किया गया था, जिसमें पीकअप वैन चालक पिकअप छोड़ कर फरार हो गए थे,जिसमें रोशना पुलिस के मिली भगत से रोशना थाना परिसर में अवस्थित मालखाना के गाड़ी में तीन से चार कार्टून शराब छुपा कर, शेष 800 बोतल बियर कैन अथवा 400 लीटर बियर कैन को दिखाया गया , जिसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार के द्वारा संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस आरक्षी अधीक्षक कटिहार जितेन्द्र कुमार के निर्देश पर रोशना थाना अध्यक्ष तारीक अनवर अंसारी, चौकीदार सुदाम परिहार एवं गृह रक्षक बजरंगी पासवान की संलिप्तता पाई गई थी, जिसके आरोप में उपरोक्त सभी तीनों पुलिस कर्मी को पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार के द्वारा सस्पेंड कर दिया गया।

Recent News

अब तक तीन शव बरामद, घटना के चार घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंच पायी NDRF और SDRF की टीम, दस लोग लापता
2025-01-19 19:49:33
 
कटिहार के मनिहारी अनुमंडल के अमदाबाद प्रखंड में स्थित गोगा बिल झील के सौंदर्य करण को लेकर ग्रामीणों में जगी आस, 28 जनवरी को होगा मुख्यमंत्री का संभावित दौरा
2025-01-19 19:48:08
 
नाव हादसा में मृतक के परिजनों को मिले दस लाख मुआवजा - तारिक अनवर
2025-01-19 19:45:46
 
बरारी नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी स्वरा के प्रशिक्षण में जाने से कटिहार नगर निगम के उप नगर आयुक्त आशुतोष आनंद चौधरी ने बरारी नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार लिया
2025-01-18 13:07:03
 
सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर कटिहार के शहीद चौक पर नेहरू युवा केन्द्र  द्वारा यातायात प्रशासन के सहयोग से  17 जनवरी से 23 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया
2025-01-18 13:02:18