कटिहार के सालमारी क्षेत्र में लगातार अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर पावर ग्रिड सालमारी के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ।
इस मौके पर बताया गया कि सालमारी पावर ग्रिड से आजमनगर विद्युत पावर ग्रिड सबस्टेशन को विद्युत आपूर्ति की जाती है लेकिन आजमनगर विद्युत सब स्टेशन से 11000 विद्युत आपूर्ति सालमारी फीडर सहित अन्य फीडर को आपूर्ति की जाती है जिस कारण विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिस कारण उपभोक्ताओं में नाराजगी है, जिसे लेकर 2 जुलाई 2024 को सालमारी कमलाबाड़ी स्थित निर्माणाधीन विद्युत पावर सबस्टेशन के प्रांगण में स्थानिय ग्रामीणों के साथ एक बैठक भी की गई थी।
बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर धरना पर बैठे समाजसेवी शाह फैसल और डॉक्टर एम आर हक ने कहा कि यहां की जनता की एक मुख्य मांग है के निर्माण अधीन सालमारी पावर सबस्टेशन और विदयपुर पावर सबस्टेशन को यथाशीघ्र चालू किया जाए कदवा प्रखंड के विदयपुर एवं आजमनगर प्रखंड के सालमारी स्थित कमलाबाड़ी विद्युत पावर सबस्टेशन का निर्माण कार्य 15 से 20 जुलाई 2024 तक पूर्ण करने एवं वर्तमान में आजमनगर पावर सब स्टेशन से जो 11000 वाले कम क्षमता वाले विद्युत तार तत्काल बदलने का 15 जुलाई तक विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा दिया गया आश्वासन झूठा प्रतीत नजर आ रहा है विद्युत विभाग की तरफ से स्थानीय उपभोक्ताओं के साथ-साथ अधिकारियों को भी अंधेरे में रखने का काम किया गया है इसे शुभ विद्युत उपभोक्ता 1 अगस्त 2024 को सालमारी पावर ग्रिड के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हुए है।
एसडीओ दीक्षित श्वेताभ और बिजली विभाग के अधिकारी के आश्वासन के बाढ़ धरना को समाप्त किया गया। और कहां है कि जो भी उपभोक्ताओं की समस्या है उसे जल्द से जल्द दूर किया जाएगा और बिजली आपूर्ति को पूरी तरह दुरुस्त किया जाएगा।