« डंडखोरा पुलिस ने तस्करी का 31किलो 110 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार « भाजपा ने जिला स्तरीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ एवं संयुक्त मोर्चा कार्यशाला का क्या आयोजन « कटिहार में रोजगार के सुनहरे अवसर,कैंप के दौरान मिलेगी नौकरी « कटिहार के कोढा प्रखंड के बिनोदपूर पंचायत के मुखिया के पति और बेटे को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया। « कटिहार सांसद तारिक़ अनवर ने कटिहार सदर अस्पताल का शनिवार को निरीक्षण किया « कटिहार के बरारी विधानसभा में चलाए पुरानी नाव या छेद वाली नाव चलना दुखद-विजय सिंह विधायक « कटिहार में यदुवंशी सेना के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा। « कटिहार के बरारी थाना पुलिस के द्वारा बरारी थाना के काढ़ागोला दियरा का कुख्यात अपराधी अशोक चौधरी और उसके सगे भाई को एक रायफल, एक दो नाली बन्दुक एवं चालीस जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया है। « कटिहार में आजादी के उमंग में मिठास खोल रहा है हरियाणवी जलेबी « बरारी में निर्माणाधीन पूल के गिरने पर बोले विधायक, कहा बकिया गाँव जाने के लिए पुल निर्माण बेहद जरूरी,पुल हादसा बेहद दुखद
«Back
कटिहार के आरसीसी केंद्र में साक्षमता पास नियोजित शिक्षकों के कागजातों का सत्यापन पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की जा रही है
  • General
  • 2024-08-02 10:15:45
  • सैयद शादाब आलम

कटिहार के आरसीसी केंद्र में साक्षमता पास नियोजित शिक्षकों के कागजातों का सत्यापन पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की जा रही है

स्थापना  डीपीओ रूबी कुमारी ने बताया कि गुरुवार को कल 94 अभ्यर्थियों के कागजातों का सत्यापन किया जाएगाम जिसमें कक्षा 7 से 10 के 16 पुस्तकालय अध्यक्ष एवं 78 प्लस टू के सभी विषयों के शिक्षा का विद्यार्थियों के कागजातों का सत्यापन किया जाएगा। 


स्थापना डीपीओ ने बताया कि गुरुवार को पहले दिन काउंसलिंग भवन में प्रवेश के दौरान तीन काउंटर से गुजरना होगा, जिसमें अंशु कुमार के साथ हरी प्रसाद, रूपक कुमार शर्मा के साथ चंदन चौधरी एवं रवि कुमार गुप्ता के साथ तनुज कुमार झा को लगाया गया है।


 इसके अलावा सात अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं जिसमें प्रत्येक दिन तीन काउंटर पर एक-एक अधिकारी को लगाया गया है।


जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार  एवं स्थापना डीपीओ ने बताया कि साक्षमता पास नियोजित शिक्षकों के करजाटों का सत्यापन 3 दिनों तक किया जाएगा जिसमें बिहार के अलग-अलग जिलों से भी अभ्यर्थी यहां पहुंचे हुए हैं।