« बरारी प्रखड मुख्यालय से कान्तनगर पांचायत को जोड़ने वाली सड़क कोशी गागा नदी के तेज बहाव में बहि, विधायक ने विभाग को दी सूचना। « कटिहार के मिर्चाईबारी स्थित अफसर कॉलोनी पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित आदिवासी परिवार से मुलाकात की और उनकी समस्याओ को सुना। « कटिहार के कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम का होगा कायाकल्प कटिहार सांसद ने लिया जायजा। « कटिहार के बलरामपुर प्रखंड स्थित SK 352 टंगी रेल क्रासिंग बंद करवाने आई आरपीएफ और आमलोगों के बीच खूब तू तू में में हो गई। « डंडखोरा पुलिस ने तस्करी का 31किलो 110 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार « भाजपा ने जिला स्तरीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ एवं संयुक्त मोर्चा कार्यशाला का क्या आयोजन « कटिहार में रोजगार के सुनहरे अवसर,कैंप के दौरान मिलेगी नौकरी « कटिहार के कोढा प्रखंड के बिनोदपूर पंचायत के मुखिया के पति और बेटे को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया। « कटिहार सांसद तारिक़ अनवर ने कटिहार सदर अस्पताल का शनिवार को निरीक्षण किया « कटिहार के बरारी विधानसभा में चलाए पुरानी नाव या छेद वाली नाव चलना दुखद-विजय सिंह विधायक
«Back
कटिहार एमपी ने लोकसभा क्षेत्र के बाढ़, कटाव के स्थायी समाधान सहित कई मुद्दे उठाए संसद में- कटिहार जिला कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला
  • Politics
  • 2024-08-02 10:23:39
  • सैयद शादाब आलम

कटिहार एमपी ने लोकसभा क्षेत्र के बाढ़, कटाव के स्थायी समाधान सहित कई मुद्दे उठाए संसद में- कटिहार जिला कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला

कटिहार लोकसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दे को संसद मे शून्यकाल के दौरान कटिहार के सांसद  तारिक अनवर ने सदन मे उठाया। 


कटिहार जिला कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज तम्बाकुवाला ने बताया कि सांसद तारिक़ अनवर ने लोकसभा मे अध्यक्ष महोदय का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि आपके माध्यम से सरकार का ध्यान कटिहार संसदीय क्षेत्र की तरफ दिलाना चाहता हूं। 2006 मे पंचायती राज मंत्रालय ने कटिहार को 250 सबसे पिछड़े जिले मे शामिल किया था। कटिहार बहुत ही संवेदनशील संसदीय क्षेत्र है, बाढ़ से, कटाव से लगातार यहां प्रभावित होता है।


सांसद तारिक़ अनवर ने आगे कहा कि एक समय था जब लोग कटिहार जिला को उद्योग नगरी के नाम से जानते थे लेकिन आज कटिहार मे उद्योग के नाम पर कुछ भी नहीं है और कटाव के कारण जो छोटे छोटे किसान है उनकी जमीन लिप्त होती जा रही है, खत्म होती जा रही है। और बहुत ही बड़ा क्षेत्र बाढ़ कटाव के वजह से नदी मे उपजाव जमीन लीन होती जा रही है जिसका सीधा असर क्षेत्र के जनता के आर्थिक दशा पर पड़ता है। 


साथ ही विकास भी काफी प्रभावित होता है।और प्रत्येक वर्ष बाढ़ का प्रकोप हमारे क्षेत्र मे आता है लेकिन उसका एक ठोस समाधान जो कि प्रभावशाली ढंग से होना चाहिए नही हो रहा है और जिसके वजह से कटिहार के लोग काफ़ी परेशान है। 


जिला प्रवक्ता ने कहा कि संसद के सदन में सांसद तारिक़  अनवर ने अध्यक्ष महोदय से कहा कि निवेदन होगा की सिंचाई मंत्री इस बात का विशेष रूप से ध्यान देते हुए कटिहार जिला को बाढ़ एवं कटाव से मुक्त कराने के लिए कोई प्रभावशाली योजना बनाकर इसे अविलंब सरजमीं पर उतारने की पहल करे।

Recent News

बरारी प्रखड मुख्यालय से कान्तनगर पांचायत को जोड़ने वाली सड़क कोशी गागा नदी के तेज बहाव में बहि, विधायक ने विभाग को दी सूचना।
2024-09-07 20:21:24
 
कटिहार के मिर्चाईबारी स्थित अफसर कॉलोनी  पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित आदिवासी परिवार से मुलाकात की और उनकी समस्याओ को सुना।
2024-09-07 20:19:08
 
कटिहार के कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम का होगा कायाकल्प कटिहार सांसद ने लिया जायजा।
2024-09-07 20:14:35
 
कटिहार के बलरामपुर प्रखंड स्थित SK 352 टंगी रेल क्रासिंग बंद करवाने  आई आरपीएफ और आमलोगों के बीच खूब तू तू में में हो गई।
2024-09-07 20:11:05
 
डंडखोरा पुलिस ने तस्करी का 31किलो 110 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
2024-09-07 14:02:17