कटिहार एमपी ने लोकसभा क्षेत्र के बाढ़, कटाव के स्थायी समाधान सहित कई मुद्दे उठाए संसद में- कटिहार जिला कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला
कटिहार लोकसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दे को संसद मे शून्यकाल के दौरान कटिहार के सांसद तारिक अनवर ने सदन मे उठाया।
कटिहार जिला कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज तम्बाकुवाला ने बताया कि सांसद तारिक़ अनवर ने लोकसभा मे अध्यक्ष महोदय का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि आपके माध्यम से सरकार का ध्यान कटिहार संसदीय क्षेत्र की तरफ दिलाना चाहता हूं। 2006 मे पंचायती राज मंत्रालय ने कटिहार को 250 सबसे पिछड़े जिले मे शामिल किया था। कटिहार बहुत ही संवेदनशील संसदीय क्षेत्र है, बाढ़ से, कटाव से लगातार यहां प्रभावित होता है।
सांसद तारिक़ अनवर ने आगे कहा कि एक समय था जब लोग कटिहार जिला को उद्योग नगरी के नाम से जानते थे लेकिन आज कटिहार मे उद्योग के नाम पर कुछ भी नहीं है और कटाव के कारण जो छोटे छोटे किसान है उनकी जमीन लिप्त होती जा रही है, खत्म होती जा रही है। और बहुत ही बड़ा क्षेत्र बाढ़ कटाव के वजह से नदी मे उपजाव जमीन लीन होती जा रही है जिसका सीधा असर क्षेत्र के जनता के आर्थिक दशा पर पड़ता है।
साथ ही विकास भी काफी प्रभावित होता है।और प्रत्येक वर्ष बाढ़ का प्रकोप हमारे क्षेत्र मे आता है लेकिन उसका एक ठोस समाधान जो कि प्रभावशाली ढंग से होना चाहिए नही हो रहा है और जिसके वजह से कटिहार के लोग काफ़ी परेशान है।
जिला प्रवक्ता ने कहा कि संसद के सदन में सांसद तारिक़ अनवर ने अध्यक्ष महोदय से कहा कि निवेदन होगा की सिंचाई मंत्री इस बात का विशेष रूप से ध्यान देते हुए कटिहार जिला को बाढ़ एवं कटाव से मुक्त कराने के लिए कोई प्रभावशाली योजना बनाकर इसे अविलंब सरजमीं पर उतारने की पहल करे।