« डंडखोरा पुलिस ने तस्करी का 31किलो 110 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार « भाजपा ने जिला स्तरीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ एवं संयुक्त मोर्चा कार्यशाला का क्या आयोजन « कटिहार में रोजगार के सुनहरे अवसर,कैंप के दौरान मिलेगी नौकरी « कटिहार के कोढा प्रखंड के बिनोदपूर पंचायत के मुखिया के पति और बेटे को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया। « कटिहार सांसद तारिक़ अनवर ने कटिहार सदर अस्पताल का शनिवार को निरीक्षण किया « कटिहार के बरारी विधानसभा में चलाए पुरानी नाव या छेद वाली नाव चलना दुखद-विजय सिंह विधायक « कटिहार में यदुवंशी सेना के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा। « कटिहार के बरारी थाना पुलिस के द्वारा बरारी थाना के काढ़ागोला दियरा का कुख्यात अपराधी अशोक चौधरी और उसके सगे भाई को एक रायफल, एक दो नाली बन्दुक एवं चालीस जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया है। « कटिहार में आजादी के उमंग में मिठास खोल रहा है हरियाणवी जलेबी « बरारी में निर्माणाधीन पूल के गिरने पर बोले विधायक, कहा बकिया गाँव जाने के लिए पुल निर्माण बेहद जरूरी,पुल हादसा बेहद दुखद
«Back
कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में माता पिता के साथ सफर कर रहे बच्चे की बिगड़ी तबीयत।
  • General
  • 2024-08-03 10:41:49
  • सैयद शादाब आलम

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में माता पिता के साथ सफर कर रहे बच्चे की बिगड़ी तबीयत।

कटिहार रेल मंडल के आजमनगर  रोड स्टेशन में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में माता पिता के साथ सफर कर रहे बच्चे की तबियत बिगड़ गई । गंभीर तबीयत  को देखते हुए आपातकालीन स्थिति में आरपीएफ की मदाद से आजमनगर रोड स्टेशन में ट्रेन को रोका गया। तत्पश्चात जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे  4 वर्षीय बच्चा  राजवीर देवनाथ पिता विवेक देवनाथ माता रूप देवनाथ के साथ आजमनगर रोड स्टेशन में आरपीएफ के सहयोग से उतर गया। इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर में भर्ती कराया गया,जहाँ डॉक्टर द्वारा बच्चे की स्थिति को देखते नए इलाज शुरू किया।


 प्राथमिक उपचार के बाद आजमनगर के डॉक्टर जाहिद आलम  ने बताया कि बच्चों की स्थिति ठीक है। बेहतर इलाज की आवश्यकता है। इस बाबत अन्यत्र रेफर कर दिया गया है।


 गौरतलब है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस से रामपुर हाट से अगरतला जा रहे विवेक देवनाथ ने बताया कि यह सभी  अपने घर अगरतला जा रहे थे। इस दौरान बच्चों की स्थिति काफी सीरियस हो गई थी। जिसे आजमनगर रोड स्टेशन में कंचनजंगा को रोक कर यात्री को इलाज हेतु भेजा गया जहां तत्काल इलाज जारी है और फिलहाल बच्चे खतरे से बाहर बताई जा रहे हैं