« डंडखोरा पुलिस ने तस्करी का 31किलो 110 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार « भाजपा ने जिला स्तरीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ एवं संयुक्त मोर्चा कार्यशाला का क्या आयोजन « कटिहार में रोजगार के सुनहरे अवसर,कैंप के दौरान मिलेगी नौकरी « कटिहार के कोढा प्रखंड के बिनोदपूर पंचायत के मुखिया के पति और बेटे को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया। « कटिहार सांसद तारिक़ अनवर ने कटिहार सदर अस्पताल का शनिवार को निरीक्षण किया « कटिहार के बरारी विधानसभा में चलाए पुरानी नाव या छेद वाली नाव चलना दुखद-विजय सिंह विधायक « कटिहार में यदुवंशी सेना के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा। « कटिहार के बरारी थाना पुलिस के द्वारा बरारी थाना के काढ़ागोला दियरा का कुख्यात अपराधी अशोक चौधरी और उसके सगे भाई को एक रायफल, एक दो नाली बन्दुक एवं चालीस जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया है। « कटिहार में आजादी के उमंग में मिठास खोल रहा है हरियाणवी जलेबी « बरारी में निर्माणाधीन पूल के गिरने पर बोले विधायक, कहा बकिया गाँव जाने के लिए पुल निर्माण बेहद जरूरी,पुल हादसा बेहद दुखद
«Back
गैस सिलेंडर लगाने के दौरान लगी आग, सामान जलकर राख कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र की घटना, मुआवजा की मांग ।
  • Latest News
  • 2024-08-03 16:17:32
  • सैयद शादाब आलम

गैस सिलेंडर लगाने के दौरान लगी आग, सामान जलकर राख कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र की घटना, मुआवजा की मांग ।

कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र के मलहरिया पंचायत के नयाटोला बखरी काम में उस समय  अफरा-तफरी मच गई, जब घर में खाना बनाने बनाने के लिए गैस सिलेंडर लगाई जा रही थी  उसी समय आग भड़क गई ।आग भड़कने के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया और आज रसोई घर से निकलकर बगल के घर में भी लग गया इसके बाद अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।


पीड़ित पूनम देवी और सूरज कुमार ने बताया कि उन्होंने आज ही गैस सिलेंडर लिया था और खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर लगाकर उसे चालू कर ही कर रहे थे की तभी आग  भड़क गई ।आग लगने के बाद उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आया और आग फैलता चला गया और आग भड़कते ही उनके दो घर को अपनी चपेट में ले लिया। साथ ही साथ घर में रखे सारे सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

 उन्होंने कहा कि आग लगने से उनकी भारी क्षति हुई है।


स्थानीय विजय कुमार ने कहा कि जब भी गैस सिलेंडर दी जाती है तो इसकी कोई जांच नहीं की जाती है लेकिन गैस सिलेंडर देने से पहले इसकी पूरी जांच करनी चाहिए ताकि किसी को कोई नुकसान ना हो लेकिन यहां की गैस एजेंसी के द्वारा जब भी गैस घर तक पहुंचाई जाती है उसकी कोई जांच नहीं होती है जिसका खामियाजा आज सूरज कुमार को भुगतना पड़ा है ।वह मांग करते हैं कि पीड़ित परिवार को भारी क्षति हुई है इसलिए इसकी क्षति  का इन्हें मुआवजा मिलना चाहिए।