« कटिहार जिले के 7 पैक्स अध्यक्षों पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है। « बरारी प्रखड मुख्यालय से कान्तनगर पांचायत को जोड़ने वाली सड़क कोशी गागा नदी के तेज बहाव में बहि, विधायक ने विभाग को दी सूचना। « कटिहार के मिर्चाईबारी स्थित अफसर कॉलोनी पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित आदिवासी परिवार से मुलाकात की और उनकी समस्याओ को सुना। « कटिहार के कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम का होगा कायाकल्प कटिहार सांसद ने लिया जायजा। « कटिहार के बलरामपुर प्रखंड स्थित SK 352 टंगी रेल क्रासिंग बंद करवाने आई आरपीएफ और आमलोगों के बीच खूब तू तू में में हो गई। « डंडखोरा पुलिस ने तस्करी का 31किलो 110 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार « भाजपा ने जिला स्तरीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ एवं संयुक्त मोर्चा कार्यशाला का क्या आयोजन « कटिहार में रोजगार के सुनहरे अवसर,कैंप के दौरान मिलेगी नौकरी « कटिहार के कोढा प्रखंड के बिनोदपूर पंचायत के मुखिया के पति और बेटे को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया। « कटिहार सांसद तारिक़ अनवर ने कटिहार सदर अस्पताल का शनिवार को निरीक्षण किया
«Back
बरारी में निर्माणाधीन पूल  के गिरने पर बोले विधायक, कहा बकिया गाँव जाने के लिए पुल निर्माण बेहद जरूरी,पुल हादसा बेहद दुखद
  • Politics
  • 2024-08-09 17:42:43
  • सैयद शादाब आलम

बरारी में निर्माणाधीन पूल के गिरने पर बोले विधायक, कहा बकिया गाँव जाने के लिए पुल निर्माण बेहद जरूरी,पुल हादसा बेहद दुखद

कटिहार जिले के बरारी प्रखंड अन्तर्गत बकिया सुखाय पंचायत और बकिया गांव को जोड़ने तथा ग्रामीणों के आवागमन के लिए बकिया घाट के पास गंगा नदी के धार में मुख्य मंत्री ग्रामीण कार्य योजना के तहत दो करोड़ 48 लाख रूपये की लागत से बन रहे निर्माणाधिन आरसीसी पूल का एक पाया जो गंगा नदी में आयी भिषण बाढ़ और कटाव के कारण कटकर मिट्टी में घस कर पानी मे बह गया।


बरारी से जेडीयू के विधायक विजय सिंह ने कहा कि कार्य जो 04/07/2023 को सम्पन्न कराना था। जिस समय पुल का निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित हुआ था उस समय गंगा नदी का धारा पुल से तकरीवन 9 सौ मिटर के दूरी पर दक्षिण दिशा के तरफ था।और पुल निर्माण का कार्य सुरु किया जिसमें तीन पाया भी बनकर तैयार हो गया था अंतिम चरण पर कार्य लगभग हो चुका था।लेकिन इस बर्ष अचानक बाढ़ के कारण भीषण कटाव पुल की दिशा के तरफ हो गया और पुल के पास भिषण कटाव सुरु हो गया। जिसके कारण पुल का एक पाया नदी में टुटकर वह गया। विभाग के द्वारा 15 जून 2024 से ही सभी जगह पुल निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया था।जिसके आलोक में कार्य स्थगित था।


विधायक ने बताया की जिस समय पुल निर्माण कार्य का ग्रामीणों की सुविधा के लिए किया गया इस गांव में लगभग 50000 की आबादी है और जाने आने के लिए नव ही एकमात्र साधन है इसलिए पुल का निर्माण कार्य बेहद जरूरी था, लेकिन इस वर्ष अचानक गंगा नदी का धारा पुल के तरफ बदल गया और कटाव होना सुरु हो गया जिसके कारण इस तरह की घटना हुई है।


 गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से यह पुल चारो तरफ से पानी से घिर चुका है।पिछले एक सप्ताह से हो रहे कटाव के कारण पुल के पाये के नीचे से मिट्टी कटना सुरु हो गया था।

पुल के पास लगातार कटाव होने के कारण किसानों का भी खेती वाली जमीन कटकर गंगा नदी के बाढ़ के पानी में विलीन हो गया है,बहरहाल पुल के गिरने से काफी दुख हुआ है।

Recent News

कटिहार जिले के 7 पैक्स अध्यक्षों पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
2024-09-07 20:24:25
 
बरारी प्रखड मुख्यालय से कान्तनगर पांचायत को जोड़ने वाली सड़क कोशी गागा नदी के तेज बहाव में बहि, विधायक ने विभाग को दी सूचना।
2024-09-07 20:21:24
 
कटिहार के मिर्चाईबारी स्थित अफसर कॉलोनी  पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित आदिवासी परिवार से मुलाकात की और उनकी समस्याओ को सुना।
2024-09-07 20:19:08
 
कटिहार के कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम का होगा कायाकल्प कटिहार सांसद ने लिया जायजा।
2024-09-07 20:14:35
 
कटिहार के बलरामपुर प्रखंड स्थित SK 352 टंगी रेल क्रासिंग बंद करवाने  आई आरपीएफ और आमलोगों के बीच खूब तू तू में में हो गई।
2024-09-07 20:11:05