बरारी प्रखड मुख्यालय से कान्तनगर पांचायत को जोड़ने वाली सड़क कोशी गागा नदी के तेज बहाव में बहि, विधायक ने विभाग को दी सूचना।
कटिहार के बरारी विधानसभा क्षेत्र के कान्तनगर पंचायत से बरारी प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क सोमवार को कोशी गंगा नदी के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे पंचायत के लोगो का संपर्क टूट गया । मामले की सूचना ग्रामीणों के द्वारा बरारी विधायक विजय सिंह को दी गई और विधायक ने इसपर संज्ञान लेते हुए ग्रामीण कार्य विभाग को सूचना दी और सड़क मरम्मती शुरू कर दी गई है।
विधायक विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कान्तनगर पंचायत के ग्रामीणो द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बाढ़ के पानी से सड़क कट जाने से आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है तत्काल विभाग से वार्ता कर आवागमन बहाल करने को कहा गया और ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मौके पर पहुंचकर सड़क मरम्मत्ति का कार्य शुरू करते हुए आवागमन को बहाल कर दी जाएगी।