« कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन « गांधी जयंती पर विशेष ग्रामसभा का हुआ आयोजन,75 साल के ऊपर के बुजुर्गों ने अपने अनुभव को किया साझा। « कटिहार शहर में थाना ,थाना घूमते रहे आईजी शिवदीप लांडे और सोती रही पुलिस । « कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ खोला मोर्चा करेगी आंदोलन « कटिहार सहायक थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात्रि करीब 11:15 बजे गुप्त सूचना के आधार पर हथियार के साथ प्रदर्शन कर रहे एक व्यक्ति को बरमसिया जगन्नाथपुरी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया । जबकि दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा। « बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर केन्द्र सरकार द्वारा बिहार को दी जाने वाली राशि की कटौती को लेकर कटिहार जिला कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने मिरचाईबाड़ी में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया « कटिहार में निजी पब्लिक स्कूल में एक महादलित बच्चे को बेरहमी से पीट-पीट कर किया जख्मी, बच्चे के परिजनों ने दिया पोठिया थाने में आवेदन, « AIMIM के जिला अध्य्क्ष राकेश यादव ने राजद जिला प्रभारी के समक्ष राजद की ली सदस्यता, AIMIM की टिकट पर 2020 में लड़ चुके है चुनाव। « कटिहार में राजद जिला कार्यकारणी की बैठक आयोजित,पार्टी राजद की जिला प्रभारी राबिया खातून रही मौजूद। « रिजेक्ट वक्फ अमेंडमेंट बिल को लेकर मस्जिदों के बाहर चिपकाए गए QR कॉड,जेडीयू पूर्व प्रवक्ता ने कहा इसमे चीजों पर संशोधन जरूरी।
«Back
बरारी प्रखड मुख्यालय से कान्तनगर पांचायत को जोड़ने वाली सड़क कोशी गागा नदी के तेज बहाव में बहि, विधायक ने विभाग को दी सूचना।
  • General
  • 2024-09-07 20:21:24
  • सैयद शादाब आलम

बरारी प्रखड मुख्यालय से कान्तनगर पांचायत को जोड़ने वाली सड़क कोशी गागा नदी के तेज बहाव में बहि, विधायक ने विभाग को दी सूचना।

कटिहार के बरारी विधानसभा क्षेत्र के कान्तनगर पंचायत से बरारी प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क सोमवार को कोशी गंगा नदी के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे पंचायत के लोगो का संपर्क टूट गया । मामले की सूचना ग्रामीणों के द्वारा बरारी विधायक विजय सिंह को दी गई और विधायक ने इसपर संज्ञान लेते हुए ग्रामीण कार्य विभाग को सूचना दी और सड़क मरम्मती शुरू कर दी गई है।


विधायक विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कान्तनगर पंचायत के ग्रामीणो द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बाढ़ के पानी से सड़क कट जाने से आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है तत्काल विभाग से वार्ता कर आवागमन बहाल करने को कहा गया और ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मौके पर पहुंचकर सड़क मरम्मत्ति का कार्य शुरू करते हुए आवागमन को बहाल कर दी जाएगी।

Recent News

कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन
2024-10-02 19:43:08
 
गांधी जयंती पर विशेष ग्रामसभा का हुआ आयोजन,75 साल के ऊपर के बुजुर्गों ने अपने अनुभव  को किया साझा।
2024-10-02 16:12:15
 
कटिहार शहर में थाना ,थाना घूमते रहे आईजी शिवदीप लांडे और सोती रही पुलिस ।
2024-10-02 15:58:10
 
कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ खोला मोर्चा करेगी आंदोलन
2024-10-02 09:51:05
 
कटिहार सहायक थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात्रि करीब 11:15 बजे  गुप्त सूचना के आधार पर हथियार के साथ प्रदर्शन कर रहे एक व्यक्ति को बरमसिया जगन्नाथपुरी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया । जबकि दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा।
2024-09-22 11:53:02