कटिहार में राजद जिला कार्यकारणी की बैठक आयोजित,पार्टी राजद की जिला प्रभारी राबिया खातून रही मौजूद।
कटिहार जिला कार्यकारणी की एक बैठक राजद जिला अध्यक्ष इशरत प्रवीण की अध्यक्षता में आयोजित की गई, बैठक में कटिहार जिला प्रभारी राबिया खातून मुख्य अथिति के रूप में मौजूद रही। कार्यकारणी की इस बैठक में बूथ स्तरीय कमिटी विस्तार एवं जिले में आयोजित होने वाली कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
इस मौके पर जिला प्रभारी राबिया खातून ने कहा कि ये 2025 की तैयारी है और उंसि को लेकर प्रखड, पांचायत और बूथ स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत करने को लेकर सभी को बुलाया गया है क्योंकि 2025 के चुनाव में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने युवाओ को रोजगार देने का वादा किया अगर मुख्यमंत्री बने तो वो वादा पूरा करेंगे।
नीतीश कुमार को बताया पलटू राम और घोलटू राम।
नीतीश कुमार को पुनः पार्टी में इंट्री मिलेगी यया नही मीडिया के इस सवाल पर जिला प्रभारी राबिया खातून ने नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए कहा कि नीतीश कुमार पलटू राम है और घोलटू राम है।