बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर केन्द्र सरकार द्वारा बिहार को दी जाने वाली राशि की कटौती को लेकर कटिहार जिला कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने मिरचाईबाड़ी में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया
इस दौरान उन्होंने बिहार के साथ केंद्र सरकार के सौतेले व्यवहार को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
कांग्रेस के कटिहार जिला अश्याक्ष सुनील यादव ने कहा कि बिहार को 15 वे वित्त आयोग के पहले वर्षों से 21 हजार करोड़ रुपया कम मिले है । योजना एवं विकास विभाग के अनुसार इस कटौती के कारण बिहार को बीते 8 वर्षों में लगभग 61.195 करोड़ की क्षति हो चुकी है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार के होते हुए भी बिहार इतनी बड़ी क्षति उठाने के लिए विवश है। बिहार को दी जाने वाली राशि की जो कटौती हुई है जिसजे बिहार का विकास नही हो रहा । उन्होंने कहा कि विशेष पैकेज की बात कही गई लेकिन राशि मे कटौती कर कैसा पैकेज दिया जा रहा है। बिहार के विकास कितना पीछे है ये देखना हो तो आप अस्पतालों में जाये,सरकारी स्कलो में कर ग्रामीण इलाकों में सड़क और पुल पुलिया की स्थिति जर्जर ही है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटि के आहवान पर एक आंदोलन किया जाएगा और आने वाले समय मे धरना प्रदर्शन किया जावेगा।