गांधी जयंती पर विशेष ग्रामसभा का हुआ आयोजन,75 साल के ऊपर के बुजुर्गों ने अपने अनुभव को किया साझा।
गांधी जयंती के मौके पर पंचायती राज मंत्रालय की ओर से कटिहार के बलरामपुर प्रखंड के बिजौल पंचायत स्थित कल्याण गांव मैदान में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
आयोजन की शुरुआत सबसे पहले मुख्य अतिथि रिटायर्ड शिक्षक मोतीलाल कर्मकार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उसके बाद कल्याण गांव की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम में अतिथियों और ग्रामीणों का अभिवादन किया। इस दौरान 75 साल के ऊपर बुजुर्गों ने ग्राम पंचायत के बदलते स्वरूप के बारे अपने अनुभव साझा किए। साथ जीविका दीदीओं ने अपनी आर्थिक स्थिति की सुधारों को लेकर भी बात कहीं।