कटिहार के डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र के सौरिया पंचायत में दुर्गा पूजा के मेले के दौरान नाश्ता के दुकान में सिलेंडर फटने से पांच दुकानें जलकर खाक हो गई है
घटना में पांच दुकानों में लगभग एक लाख के समान के नुकसान का आशंका जताई जा रही है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि सौरिया में दुर्गा पूजा के मेले का आयोजन किया गया था और इस मेले के दौरान रात्रि के लगभग 3:00 बजे सभी लोग जब सो रहे थे तभी एक नाश्ता के दुकान में सिलेंडर में आग पकड़ लिया और आज भड़कते हुए पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया ।
घटना की सूचना अग्निशमन विभाग टीम को दी गई और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर घड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
आग लगने से 5 दुकानों में चप्पल की दुकान,नास्ता का दुकान,मोबाइल को दुकान,सैलून की दुकान दर्जी के दुकान जलकर खाक हो गई है। घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्यामे लोग इकट्टघ हो गए।