कटिहार के बरारी से विधायक विजय सिंह ने बरारी विधानसभा क्षेत्र के विस्थापिगी के बीच एक संकल्प लिया है कि जबतक विस्थापितों को मुख्यमंत्री के हाथों बासगीत पर्चा नही देंगे तब तक अपनी दाढ़ी नही बनाएंगे।
बरारी से जेडीयू के विधायक विजय सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले महीने कटिहार आ रहे थे जहां उनको के9 कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन तेज बारिश के कारण कटिहार नही आ पाए उन्हें विस्थापितों को स्थापित करने की चिंता सता रही थी और जब वो क्षेत्र में जाते थे तो विसघपित का दर्द नही देख पा रहे थे। जिसके बाद उन्होंने प्रण लिया कि जबतक विस्थापित को स्थापित नही कर देते बासगीत पर्चा नही दिलवा देते तब तक अपनी दाढ़ी नही बनाएंगे।
16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आएंगे कटिहार।
16 अक्टूबर को बिहार के मुख्यमंत्री कटिहार आ रहे है जिसे लेकर तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री का कटिहार शहर में भी कई कार्यक्रम में शामिल होना है लेकिन शहर में होने वाले कार्यक्रम में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है लेकिन मुख्यमंत्री का बरारी के बीएम कॉलेज के प्रांगण में कार्यक्रम तय है जहां वो लगभग 9 हजार से अधिक विस्थापितों को बासगीत पर्चा का वितरण करेंगे।