« कटिहार में बीच सड़क पर बाइक चालक का हाई वोल्टेज ड्रामा यातायात सिपाही से कहा नगर निगम में हूं उतरवा दूंगा वर्दी। « कटिहार नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के सड़क एवं नाले के निर्माण का उदघाटन एवं शिलान्यास किया गया « कटिहार के मिरचाईबाड़ी में मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की ओर से एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया « कटिहार के सार्वजनिक शिव मंदिर में लगे दान पेटी को तोड़कर रुपए उड़ा ले गए चोर,पुलिस जुटी जांच में। « महापौर ने सदर अस्पताल में बने रैन बसेरा का किया औचन निरीक्षण। « वार्ड नंबर 25 में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची महापौर उषा देवी अग्रवाल « राहुल गांधी पर केस के विरोध में सड़कों पर कांग्रेसी आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी से गरमाई सियासत, गृहमंत्री से माफी मांगने की अपील « अनीश सिंह बने उत्तर बिहार विहिप बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख, कटिहार में किया गया भव्य स्वागत « प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पुलिस प्रशासन के देखरेख में पैक्स चुनाव को लेकर शांति पूर्ण सम्पन्न किया गया मतदान। « कटिहार में 108 केजी गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,गांजे की अनुमानित मूल्य लगभग 15 लाख,कटिहार पुलिस की बड़ी करवाई
«Back
खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन, कटिहार के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती (बालक U-19) खेल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन
  • General
  • 2024-10-14 19:37:17
  • सैयद शादाब आलम

खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन, कटिहार के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती (बालक U-19) खेल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन

आज दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को खेल भवन-सह-व्यायाशाला मिरचाईबाड़ी, कटिहार में किया गया। सर्वप्रथम उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा-सह-वरीय उप समाहर्ता श्रीमती सदफ आलम के द्वारा माननीय विधायक सदर सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, माननीय मेयर नगर निगम कटिहार के श्रीमती उषा देवी अग्रवाल एवं आदरणीय जिला पदाधिकारी महोदय श्री मनेश कुमार मीणा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का विधिवत् उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।

राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती (बालक U-19) खेल प्रतियोगिता 2024-25 में बिहार राज्य के लगभग 20 जिलों की प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें विभिन्न कैटेगरी/समूह के खिलाड़ी का प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा 8 तकनीकी पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। 

इस खेल को सफल बनाने हेतु जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने कार्यों के निर्वहन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया साथ ही सभी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु संबोधित करते हुए कहा कि बिहार राज्य के गया जिला में राजगीर खेल विश्वविद्यालय और खेल अकादमी का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 29 अगस्त 2024 को किया गया है जो पूरे विश्व के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिनिधित्व किया जाएगा और आप लोगों के द्वारा चयनित होकर आगे भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल का प्रतिनिधित्व करके बिहार राज्य का नाम रोशन करेंगे। इसके साथ ही कुश्ती खेल प्रतिभागियों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दिया गया।

इस कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन के उद्घाटन के क्रम में माननीय पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा मेयर नगर निगम कटिहार के द्वारा भी सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए होंसला अफजाई किया गया साथ ही खेल के प्रति लगन से भाग लेकर अपने जिला, राज्य एवं देश का नाम करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया।

राज्य स्तरीय अंतर जिला विद्यालय कुश्ती बालक (अंडर-19) खेल प्रतियोगिता के विभिन्न वेट कैटेगरी के प्रतिभागियों के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया।

इस आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सुनील कुमार पिता पप्पू नाट कैमूर जिला को गोल्ड मेडल, रितेश कुमार पिता जितेन सिंह बक्सर जिला को सिल्वर मेडल एवं अंटू कुमार पिता मुरारी राम लखीसराय जिला को ब्राॅन्ज मेडल प्राप्त हुआ। 

कुश्ती प्रतियोगिता के 61 किलोग्राम वेट प्रतियोगिता में प्रीतम यादव पिता छत्तीस यादव जिला समस्तीपुर को गोल्ड मेडल, रोहित कुमार मिश्रा सारण जिला को सिल्वर मेडल, आशीष कुमार पिता उचित यादव लखीसराय जिला को ब्राॅन्ज मेडल प्राप्त किया।

कुश्ती प्रतियोगिता के 65 किलोग्राम वेट कैटेगरी में राज अभिषेक कुमार पिता श्रवण प्रसाद मेहता कटिहार जिला को गोल्ड मेडल, विकास कुमार भोजपुर जिला को सिल्वर मेडल, राहुल कुमार सारण जिला को ब्राॅन्ज मेडल प्राप्त किया।

कुश्ती प्रतियोगिता के 70 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सनोज कुमार कटिहार जिला को गोल्ड मेडल, प्रवीण कुमार सिंह भोजपुर जिला को सिल्वर मेडल, मनखुश कुमार पूर्वी चंपारण जिला को ब्राॅन्ज मेडल प्राप्त हुआ।

74 किलोग्राम वेट कैटेगरी में नमन कुमार यादव कटिहार जिला को गोल्ड मेडल, वेदान्श श्लोक मुजफ्फरपुर जिला को सिल्वर मेडल, वंश मणि सहरसा जिला ने ब्राॅन्ज मेडल प्राप्त किया।

79 किलोग्राम वेट कैटेगरी में नमन दुबे कैमूर जिला ने गोल्ड मेडल, पारस मणि मधुबनी जिला ने सिल्वर मेडल, विशाल सिंह सारण जिला ने ब्राॅन्ज मेडल हासिल किया।

86 किलोग्राम वेट कैटेगरी में प्रिंस यादव कटिहार जिला को गोल्ड मेडल, सचिन कुमार पूर्वी चंपारण को सिल्वर मेडल एवं अंशु कुमार सहरसा जिला को ब्राॅन्ज मेडल मिला है। वहीं 92 किलोग्राम के वेट कैटेगरी में ऋतिक रौशन कटिहार जिला को गोल्ड मेडल, रवि सत्यम कुमार पिता रविंद्र कुमार यादव समस्तीपुर जिला को सिल्वर मेडल, कृष कुमार सहरसा जिला को ब्राॅन्ज मेडल मिला तथा 97 किलोग्राम के वेट कैटेगरी में केवल सलीम इस्लाम मुजफ्फरपुर जिला को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ।

Recent News

कटिहार में बीच सड़क पर बाइक चालक का हाई वोल्टेज ड्रामा यातायात सिपाही  से कहा नगर निगम में हूं उतरवा दूंगा वर्दी।
2024-12-28 20:56:34
 
कटिहार नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के सड़क एवं नाले के निर्माण का उदघाटन एवं शिलान्यास किया गया
2024-12-26 18:28:18
 
कटिहार के  मिरचाईबाड़ी में मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की ओर से एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया
2024-12-25 23:14:14
 
कटिहार के सार्वजनिक शिव  मंदिर में लगे दान पेटी को तोड़कर रुपए उड़ा ले गए चोर,पुलिस जुटी जांच में।
2024-12-25 15:33:03
 
महापौर ने सदर अस्पताल में बने रैन बसेरा का किया औचन निरीक्षण।
2024-12-25 14:35:54