कटिहार सांसद तारिक अनवर ने वार्ड नंबर 2 तेजा टोला का दौरा किया और इस इलाके की जनसमस्याओं से वो अगवत हुए। इस मौके पर युवा राजद अध्यक्ष बासु कुमार,समाजसेवी हाजी शाहबाज हसन सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
कटिहार सांसद तारिक अनवर ने वार्ड नंबर 2 तेजा टोला का दौरा किया और इस इलाके की जनसमस्याओं से वो अगवत हुए। इस मौके पर युवा राजद अध्यक्ष बासु कुमार,समाजसेवी हाजी शाहबाज हसन सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 के दौरे के दौरान सांसद तारिक अनवर से स्थानीय लोगो ने सड़क,नाला सहित विभिन्न समस्याओं की मांग करते हुए कहा कि इस इलाके में सबसे बड़ी समस्या बाभन टोली की है जहाँ के लोग रेलवे लाइन के किनारे है और लोगो को आवाजाही में दिक्कतें होती है अगर उस जगह भीतरगामी पूल का निर्माण करा दिया जाए तो लोगो को आवाजाही में दिक्कतें नही होगी और जान जोखिम मर डालकर पटरी पार कर नही जाना पड़ेगा।
इस मौके पर सांसद तारिक अनवर ने तेजाटोला वार्ड नंबर 2 के लोगो की समस्याओं को सुनकर आश्वासन दिया है कि इनकी मांगो पर अवश्य विचार किया जाएगा। भीतरगामी पूल के निर्माण की मांग को लेकर वो रेल मंत्रालय को अवगत कराएंगे साथ ही जो स्थानीय समस्या है उसपर वो जरूर प्रयास करेंगे कि उसका निदान कराया जा सके,साथ ही सड़क,नाला जैसी समस्याओं को किसी योजना से करवाने का कार्य किया जाएगा।