« जेडीयू प्रदेश कमिटी ने इम्तियाज हैदर को बनाया जिला प्रवक्ता,जेडीयू नेताओ ने दी बधाई। « कटिहार बाल सुधार गृह से दो नाबालिग लड़किया हुई लापता, मामला दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जांच « कटिहार के ड्राइवर टोला वार्ड नंबर 16 मे रेलवे की ज़मीन पर अवैध रूप से रह रहे लोगो के क्वाटर और झुग्गी झोपड़ी को रेलवे की भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ अतिक्रमण मुक्त कराया गया। « राधा कृष्ण की अष्टधातु की लगभग डेढ़ सों साल पुरानी मूर्ति चोरी « डहेरिया स्थित किसान श्री प्रभुनाथ सिंह के प्रक्षेत्र में परीक्ष्यमान कृषि पदाधिकारियों का प्रशिक्षण « तारिक अनवर का पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर जोरदार हमला, बोले— चुनाव आते ही प्रधानमंत्री को याद आता है बिहार, नीतीश की प्रगति यात्रा पर भी उठाए सवाल « तभी आएगी हरियाली, जब होगी पेड़ पौधों की रखवाली, हाथ से हाथ मिलाओ, प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ, इसी संदेश के साथ कटिहार में मिलन परिवार ने रामपारा स्थित कब्रिस्तान में वृक्षारोपण किया गया « कटिहार के बलरामपुर में विस्फोट, चार लोग घायल « ड्रैगन फ्रूट की खेती से आत्मनिर्भर बने रमेश कुमार मंडल « कटिहार के फलका में वस्तानिया परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थियों की भरमार
«Back
दो दिवसीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी का पूर्व मुखयमंत्री ने किया उद्घाटन
  • Latest News
  • 2025-02-10 19:25:42
  • सैयद शादाब आलम

दो दिवसीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी का पूर्व मुखयमंत्री ने किया उद्घाटन

कटिहार के संयुक्त कृषि कार्यालय प्रांगण में दो दिवसीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी का पूर्व डिप्टी सीएम  सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने दीप प्रज्जलित कर किया। इस मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने सरकार द्वारा चलायी जा रही किसान हितकारी योजनाओं की जानकारी दी ।



उन्होंने कहा कि राज्य व केन्द्र की सरकार कृषि के माध्यम से किसानों की आर्थिक दशा में बेहतरी के साथ साथ देश को अन्न ,फल फूल सब्जी व दलहन उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने को लेकर किसानों को प्रोत्साहन दे रही है। किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को कृषि कार्य हेतु आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है ।

इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने कृषि क्षेत्र में चलायी जा रही योजनाओं  की जानकारी दी। किसानों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। कृषि  अपनाने ,कृषि उत्पादन के क्षेत्र रासायनिक , खाद , कीटनाशी का कम से कम उपयोग करने की अपील की ।


 उप परियोजना निदेशक शशिकांत झा ने प्राकृतिक खेती ,आयुर्वेद ,आयुस व मिलेट की कृषि को अपनाने की अपील की ।प्राकृतिक खेती के संबंध में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कहा इस कृषि मेला में 30 स्टाल लगाए गए है।


इस मौके पर नोडल पदाधिकारी किसान मेला सुदामा ठाकुर ,सहायक निदेशक क.षि अभियंत्रण निशांत कुमार , ने भी अपने विचार रखे ।


मंच का सफल संचालन वरीय कृषि समन्वयक अभिनंदन झा ने की।मेले में दो दर्जन से अधिक कृषि उत्पाद , कृषि यांत्रीकृण,  जयगुरू आयस्टर मशरुम , की ओर से प्रदर्शनी स्टाल लगायी गयी थी ।जिले में मैंगो मेन के नाम से ख्याति प्राप्त कालीदास बनर्जी ने भी लाईफ टाईम आम का प्रभेद , चितरंजन आम को  को एकाधिकार वाले पौधे को भी प्रदर्शनी मे रखा गया था । पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर  प्रसाद ने फल ,फूल एवं सब्जी की मनमोहक प्रदर्शनी का अवलोकन कर संतोष जताया।

Recent News

जेडीयू प्रदेश कमिटी ने इम्तियाज हैदर  को बनाया जिला प्रवक्ता,जेडीयू नेताओ ने दी बधाई।
2025-03-06 19:23:58
 
कटिहार बाल सुधार गृह से दो नाबालिग लड़किया हुई लापता, मामला दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जांच
2025-03-06 12:18:56
 
कटिहार के ड्राइवर टोला वार्ड नंबर 16 मे रेलवे की ज़मीन पर अवैध रूप से रह रहे लोगो के क्वाटर और झुग्गी झोपड़ी को रेलवे की भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
2025-03-06 12:11:53
 
राधा कृष्ण की अष्टधातु की लगभग डेढ़ सों साल पुरानी मूर्ति चोरी
2025-03-06 11:46:01
 
डहेरिया स्थित किसान श्री प्रभुनाथ सिंह के प्रक्षेत्र में परीक्ष्यमान कृषि पदाधिकारियों का प्रशिक्षण
2025-03-01 19:51:37