« रास्ते के विवाद में मां बेटी को मारी गोली « हाइवा ट्रक ने एक मछली व्यवसाई को कुचला,लोगो नर सड़क जाम कर किया हंगामा,4 घंटे रहा सड़क जाम । « एसटी आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा मनिहारी पर लगाए गए सभी आरोप है बेबुनियाद - सुनील कुमार यादव « महानंदा नदी किनारे बाढ़ के समय में हो रहे भीषण कटाव रोकने को लेकर बाढ़ पूर्व सुरक्षात्मक कार्य किया जा रहा « बोधगया थाना क्षेत्र में लूट की घटना में संलिप्त 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार, « कटिहार में पेट्रोल पम्प के मालिक के साथ लूट। « कटिहार में खुदाई कै दौरान मिली भगवान की मूर्ति, « सरकारी मदरसे की स्थिति है दयनीय,मदरसा नही जाते है शिक्षक और बच्चे। « कटिहार पुलिस अपराध को रोकने को लेकर हो गई हाइटेक, मिनी टैब से लैस मोटरसाइकिल को किया गया रवाना। « अंधाधुंध फायरिंग के मामले में पुलिस ने हथियार के साथ दो युवकों किया गिरफ्तार ।
«Back
कटिहार जिला कराटे संध की ओर से वर्ष 2024 का प्रथम करते ग्रेडिंग परीक्षा संपन्न ।
  • Sports
  • 2024-03-13 08:58:08
  • Syead Shadab alam

कटिहार जिला कराटे संध की ओर से वर्ष 2024 का प्रथम करते ग्रेडिंग परीक्षा संपन्न ।

कटिहार जिला कराटे संघ की ओर से एकदिवसीय कराटे बेल्ट ग्रेडिंग की परीक्षा का आयोजन एम बी टी ए इस्लामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में किया गया। इसमें कटिहार जिला के विभिन्न स्थानों से आए हुए 87 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें सफल कराटे खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और बेल्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया |

इस परीक्षा के मुख्य परीक्षा हाँनसी टाइगर नसीम खान थे परीक्षा का संचालन सेन्सी रामदेव लोहारा, सेन्सी अदनान कैसर खान, सेन्सी कुमारी अल्का, अयान खान, इमरान अंसारी, की देख रेख में संपन्न हुआ |

सफल खिलाड़ियों में 

मॉर्गन, अक्षत कुमार, सानिया परवीन, आशीष विनायक, प्रियांशु सिंह, भाग्यश्री, शिवांगी रत्नाकर, विवांशा जाटव, यश प्रताप, रुद्र प्रताप, सावन कुमार, मौसमी, नीतिका, कोमल भारती, जयंत कुमार, जयंत कुमार, तनीषा कुमारी, रोहित कुमार, रौनक, रियांशु सैकिया