कटिहार जिला कराटे संध की ओर से वर्ष 2024 का प्रथम करते ग्रेडिंग परीक्षा संपन्न ।
कटिहार जिला कराटे संघ की ओर से एकदिवसीय कराटे बेल्ट ग्रेडिंग की परीक्षा का आयोजन एम बी टी ए इस्लामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में किया गया। इसमें कटिहार जिला के विभिन्न स्थानों से आए हुए 87 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें सफल कराटे खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और बेल्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया |
इस परीक्षा के मुख्य परीक्षा हाँनसी टाइगर नसीम खान थे परीक्षा का संचालन सेन्सी रामदेव लोहारा, सेन्सी अदनान कैसर खान, सेन्सी कुमारी अल्का, अयान खान, इमरान अंसारी, की देख रेख में संपन्न हुआ |
सफल खिलाड़ियों में
मॉर्गन, अक्षत कुमार, सानिया परवीन, आशीष विनायक, प्रियांशु सिंह, भाग्यश्री, शिवांगी रत्नाकर, विवांशा जाटव, यश प्रताप, रुद्र प्रताप, सावन कुमार, मौसमी, नीतिका, कोमल भारती, जयंत कुमार, जयंत कुमार, तनीषा कुमारी, रोहित कुमार, रौनक, रियांशु सैकिया