मनिहारी प्रशासन के ओर से चलाया जा रहा सामुदायिक किचन,मेधनीपुर नौजवान कमिटी के द्वारा किया गया बर्तन वितरण।
मनिहारी प्रखंड के बलदियाबाड़ी गांव में गुरुवार को एक भीषण आग लगी थी। जिसमे 200 से अधिक परिवार के घर जलकर राख हो गए थे। वही पीड़ित परिवार के लिए मनिहारी प्रशासन के ओर से एक सामुदायिक किचन लगाया गया है जिसमें सभी पीड़ित परिवार के लोगो के लिए खाना खाने की व्यवस्था किया गया है।वही पीड़ित परिवार के लिए मेधनीपुर नौजवान कमिटी के सदस्य अहमद अली, चुन्नू खान, तनवीर खान, डॉ जावेद, केस, नौसाद अली सहित और भी अन्य सदस्यों के द्वारा सभी पीड़ित परिवारके बीच बर्तन का वितरण किया गया है।