September 22, 2023

कटिहार सूरी समाज के भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास बिहार सरकार के उद्योग मंत्री माननीय श्री समीर महासेठ एवं पूर्व मंत्री डा राम प्रकाश महतो के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री समीर महासेठ द्वारा पहला ईंट रखकर इस भवन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज का अपना भवन होना समाज के लिए गर्व की बात है। जो की आगे आने वाले पीढ़ी को अपनो से ही नही, अपितु संस्कृति एवं संस्कार से जोड़ कर रखता है । अपने पुरखों के विरासत को स्मृति बनाए रखने का एक केंद्र भी रहता है। उन्होंने बिहार वासियों के लिए भी मुंबई एवं दिल्ली में सरकार द्वारा एक एक भवन निर्माण किए जाने का भी उल्लेख किया ताकि बिहार के लोगो को इलाज आदि कार्यों के दौरान प्रवास में दिक्कत नही हो। इस अवसर पर डा राम प्रकाश महतो ने समाज के युवा वर्ग द्वारा सामाजिक जरूरतों को ध्यान में रखकर सूरी भवन बनाए जाने की प्रशंसा की। उन्होंने भवन निर्माण में सभी को बढ़ चढ़ कर सहयोग करने एवं संकल्प के साथ शीघ्र निर्माण हेतु समाज के लोगो को आगे आने की अपील की। भूमि दाता परिवार के सदस्य भवेश मंडल को इस हेतु साधुवाद एवं आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर मंत्री द्वारा सूरी समाज के नव निर्वाचित निगम पार्षद संजय महतो, प्रमोद महतो, जिम्मी प्रकाश, रूबी कुमारी एवं समिति सदस्य सूरज साह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सूरी समाज के अध्यक्ष ने कहा कि सभी के सहयोग से यह भवन दो वर्षो में समाज की सेवा में समर्पित किया जायेगा। इस अवसर पर मनीष मंडल, राजेश महासेठ, धीरेंद्र कुमार, रघुनंदन महासेठ, संजय महासेठ, राजीव पूर्वे, अजय कुमार साह बबलू, राम कृष्ण पूर्वे, शंभू शरण मंडल, रवि प्रकाश, दिलीप पूर्वे आदि उपस्थित थे।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.