कटिहार के मध्य विद्यालय मनिया के प्रांगण में निदेशक के आदेश को प्रति जलाकर शिक्षकों ने प्रतिरोध जताया ।
शिक्षकों ने सामहिक रूप से कहा कि शिक्षकों की छुट्टी रद्द और कटौती कड़ना असंवैधानिक है।
शिक्षक अबुल कलाम आजाद ने कहा कि रक्षा बंधन और कृष्ण जन्माष्टमी अवकाश रद्द के साथ साथ दुर्गा पूजा एवं छठ दीपावली, जैसे त्योहारों के अवकाश में कटौती करना लोकतंत्र के मौलिक अधिकार धर्म, संस्कृति एवं शिक्षा का स्वतंत्रता अधिकार का हनन हो रहा,
शिक्षा निदेशक लोकतंत्र पर प्रहार कर दिए है, इस आदेश को शीघ्र वापस लिया जाए अन्यथा की स्थिति में संविधान को बचाने के लिए हम शिक्षक अपनी जान की आहुति देने को तैयार हैं ।