September 22, 2023

कटिहार में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरप लावारिश अवस्था मे बरामद,पूलिस ले गई थाने।

कटिहार में नगर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया है जिसे पुलिस लेकर थाने ले गई।नगर थाना अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार ने गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि न्यू मार्केट के पार्किंग स्टैंड से लावारिश स्थिति में पुलिस ने बरामद किया है,पुलिश ने बताया कि लगभग 30 पेटी 15 बैग प्रतिबंधित कफ सीरप को बरामद किया गया है मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है प्रतिबंधित कफ सीरप के इस पेटियों को आलमनगर भेजा जा रहा है लेकिन गाड़ी चालक द्वारा इसका बिल्टी नही काटा गया था जिस कारण ये किसी गाड़ी में लोड नही हुआ था और इसे सुनील नामक एक लेबर कुली के द्वारा एक गाड़ी में चढ़ाने के लिए लाया था और बिल्टी बनाने के बात कहकर वो वहां से चला गया था इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई और कोडीन कफ सीरप को बरामद कर लिया,मामले की जांच पुलिस कर रही है।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.