चैनसिंगपट्टी फुटबॉल मैदान में रहमानी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन
1 min read
बिहार(सुपौल)चैनसिंगपट्टी फुटबॉल मैदान में रहमानी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, विजेता व उपविजेता को किया गया पुरस्कृत
O
चैनसिंग पट्टी फुटबॉल मैदान में रहमानी क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ जहाँ चैनसिंगपट्टी व अररिया के बीच मैच खेला गया वही चैनसिंग पट्टी द्वारा अररिया की टीम को हराकर कप पर कब्जा जमाया वहीं विजेता टीम को मास्टर अब्दुल बाड़ी एवं ग्राम पंचायत चैनसिंग पट्टी के उप मुखिया मोहम्मद नौशाद के द्वारा कप एवं नगद राशि से विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया इस मौके पर तमाम ग्रामवासी व गणमान्य लोग मौजूद थे