November 28, 2023

जाली नोट के साथ दो शातिर गिरफ्तार,पुलिस जुटी जांच में

एक्सप्रेस भारत(डेस्क) कटिहार के कुरसेला में जाली नोट के डिलिवरी की सूचना पर जिला से गठित स्पेशल पुलिस टीम ने एनएच 31 पर स्टेट बैंक शाखा कुरसेला के समीप से जाली नोटों के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। बाइक से डिलीवरी देने आये युवक के पास से 35 हजार 400 रूपये का जाली नोट बरामद किया गया है। जिसमें 2 हजार का 2, 5 सौ का 26, 2 सौ का 88 एवं 50 का 2 नोट शामिल है। पुलिस ने इनके पास से बाइक, दो मोबाइल और 6 एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े मधेपुरा जिला के चौसा अजगैबा निवासी राजेश कुमार एवं भागलपुर जिला के रंगरा ओपी अन्तर्गत सधुवा निवासी मंटू मंडल से पुछताछ में मिले सुराग पर पुलिस ने इनके आवास सहित कई अन्य जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी किया। लेकिन इनका सरगना पुलिस के हाथ नहीं लग सका। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुरसेला से समेली जाने वाली एनएच पर स्टेट बैंक शाखा के समीप डिलिवरी कर जाली नोटों को खपाने की योजना है। इसके बाद जिला से गठित पुलिस टीम ने जाली नोटों के धंधेबाजों को गिरप्त में लेने के लिये जाल बिछाया और सादे लिबास में पुलिस धंधेबाजों के आने का इंतजार करने लगी। इसी क्रम में बाइक सवार एक व्यक्ति कुरसेला चौक की ओर से स्टेट बैंक शाखा के समीप पुर्व से खड़े एक व्यक्ति के पास पहुंचा और बाइक की डिक्की से काले रंग के पोलिथीन में लपेटा सामान उसे देने लगा। जिस पर संदेह होने पर दोनों को धेरकर पकड़ा गया। काले पोलिथीन की तलाशी में हजारों का जाली नोट पाया गया। पुलिसिया पूछताछ में दोनों ने एक अन्य व्यक्ति के इस धंधे में शामिल होने की बात कही है। मामले में एसपी विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर डीआईयू की टीम ने कुरसेला से जाली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जाली नोट का श्रोत कहां से है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। इस अभियान में डीआईयू के पुअनि राजेश कुमार, पुअनि इजहार आलम, कुरसेला थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, पुअनि नन्हे दुबे तथा सअनि अंजनी कुमार शामिल थे।

 

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.