November 28, 2023

समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कटिहार सांसद दुलालचन्द्र गोस्वामी ने किया निरीक्षण। समाजसेवी व ग्रामीणों ने किया सांसद से नए एंबुलेंस व डॉक्टर की पदस्थापना की मांग।

 

कटिहार के समेली प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली का कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने रविवार को दोपहर अस्पताल का निरीक्षण किया। जहां कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने निरीक्षण के दौरान कोरोना से बचाव के इंतजामों को देखा और अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वही इमरजेंसी सेवा में डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ यू०के सिन्हा, लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार मंडल, सोनू कुमार, मूल्यांकन व अनुश्रवण सह ऑपरेटर रविंद्र कुमार, राकेश कुमार, सिक्योरिटी गार्ड मौके पर उपस्थित थे। कोरोना उपचार के लिए दवाई, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस, कोरोना कि जांच व वैक्सीनेशन की भी जानकारी ली। साथ ही अस्पताल में बिना मास्क के पहुंच रहे मरीजों को मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। वहीं स्थानीय समाजसेवियों ने कटिहार सांसद को अस्पताल में एमबीबीएस डॉक्टर की कमी, महिला चिकित्सक की कमी, एंबुलेंस की हालत जर्जर सहित समस्याओं को अवगत कराया। जहां कटिहार सासंद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने बताया कि समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केंद्र में कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए निरीक्षण किया गया जहां समाजसेवी एवं ग्रामीणों ने बताया कि समेली अस्पताल में एमबीबीएस डॉक्टर महिला चिकित्सक की कमी है साथ ही एंबुलेंस की मांग की गई हैं। वही समेली अस्पताल में किसी प्रकार की कमी नही होगी जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निदान करने का भरोसा दिया हैं। वही इस मौके पर जदयु के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, जदयू नेता प्रमोद राय, मनोज साह, सुशील कुमार सुमन, शिव प्रकाश गोरोदिया, सज्जन, रामजी यादव, अमल गोस्वामी, आशीष बलिदानी, निरंजन पौधार, जिला उपाध्यक्ष मनोज मंडल, सुनील शर्मा, मंटु चौरसिया, जय मंगल राय, लालू उर्फ लल्लू यादव, निरंजन आदि उपस्थित थे।

 

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.