November 28, 2023

निति आयोग के रिपोर्ट आने के बाद पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री ने सरकार पर बोला हमला 

1 min read
कटिहार।   पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री राम प्रकाश महतो ने निति आयोग के सतत विकास सूचकांक में बिहार को सबसे निचले पायदान पर आने पर बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला ,पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा की बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी के बैठकों का दौर जारी है चुनाव की दबाओ से लेकर अपनी किसी भी घोषणा में अपना पीठ अपने थपथपाते नजर आते हैं लेकिन निति आयोग ने सुशासन बाबू के गवर्नेंस ,न्याय के साथ विकास तथा देश के अन्य राज्यों से बिहार का विकास दर ज्यादा है जो बिहार सरकार के पोल खोल दी है ,पूर्व मंत्री ने कहा की निति आयोग ने सतत विकास सूचकांक  [ HDG इंडेक्स ] में बिहार के सबसे निचले पायदान मामले पर सीधा प्रहार किया ,बिहार में प्रगति और विकास मात्र कागजो _आंकड़ों तथा वित्तीय रेपर्ट डबल इंजन दोनों घटको के नेताओं के फाइलों तक सीमित है। उन्होंने कहा की ये सरकार किसान विरोधी है
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.