ITBP जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, सुसाइड की जताई जा रही आशंका ।
कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र से एक घटना सामने आई है. जहां आइटीबीपी कैंप में फंदे से झूलती एक जवान की लाश मिली है। जवान की पहचान के जवान सुनील कुमार प्रेडा के रुप में हुई है जो उड़ीसा का रहने वाले हैं। आइटीबीपी के अधिकारियों ने घरेलू विवाद के कारण खुदकुशी की आशंका जताई है। फिलहाल शव को पोस्ट्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इधर घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल व्याप्त है।