September 22, 2023

भारतीय खाद निगम के मंडल प्रबंधक जनार्दन पासवान ने सुरक्षा और स्वच्छता का लिया जायजा।

कटिहार भारतीय खाद्य निगम खाध भंडार में बड़े ही व्यवस्थित रूप से अनाजों को रखा जा रहा है, उनकी सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर हर इंतजाम किए गए हैं, उक्त बातें भारतीय खाद निगम के मंडल प्रबंधक जनार्दन पासवान ने कहीं, मंडल प्रबंधक भारतीय खाद निगम पूर्णिया जनार्दन पासवान बुधवार को अरगरा चौक स्थित भारतीय खाद्य निगम खाद्य भंडार पहुंचे थे, जहां उन्होंने अनाज के रखरखाव और स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर जायजा लिया, मौके पर उन्होंने बताया कि भारतीय खाद निगम मंडल कार्यालय पूर्णिया के अंतर्गत बिहार के चार जिले आते हैं, जो कटिहार, पूर्णिया, अगरिया एवं किशनगंज शामिल है, इन चारों जिलों के लाभार्थियों को भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं के तहत खदान आपूर्ति राज्य सरकार के एजेंसी बीएसएफसी के माध्यम से की जाती है, उन्होंने बताया कि अनाज के रखरखाव और स्वच्छता को लेकर हमारे पुख्ता इंतजाम है, कटिहार में भंडारण की क्षमता को भी बढ़ाया गया है, कटिहार की कुल भंडारण क्षमता 12500 मेट्रिक टन है, यह डिपो बिहार राज्य राजस्व जिला कटिहार के लाभार्थियों के लिए भारत सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत खाद्यान्न आपूर्ति राज्य सरकार के एजेंसी बीएसएफसी को खदान उपलब्ध कराता है, मंडल प्रबंधक ने बताया कि इन चार जिले में कटिहार में 28,7 लाख, पूर्णिया में 29,71 लाख, अररिया में 27,31 तथा किशनगंज में 16, 02 लाभार्थी है, जिसे सरकार की योजना के तहत अनाज उपलब्ध होता है, मौके पर मंडल प्रबंधक ने अनाज भंडारण के के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिए की किस तरह से यहां पर अनाज आते हैं और उन्हें कैसे बेहतर तरीके से रखरखाव किया जाता है, इस अवसर पर प्रबंधक भंडारण पूर्णिया विवेक कुमार, अभिषेक, राहुल सोनी, रंजना कुमारी, आनंद कुमार, देवेंद्र कुमार सिंह, आदि भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे ।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.