कटिहार लोकसभा सीट से हार के बाद बोले जेडीयू प्रत्यासी दुलाल चंद गोस्वामी,कहा लोगो तक अपनी बात पहुंचाने में नाकाम रहे।
कटिहार लोकसभा सीट से जेडीयू प्रत्यासी दुलाल चंद गोस्वामी अपने निकटतम प्रतवंदी कांग्रेस के प्रत्यासी तारिक़ अनवर से हार के बाद कहा है कि वो जनता तक अपनी बात को पहुँचाने में नाकाम साबित हुए हैं दुलाल चंद गोस्वामी ने कहा कि केंद्र सरकार के नेतृत्व में कटिहार में विकास के कई काम हुए जिसे लोगो ताज इये जानकारी हनारे कार्यकर्ता पहुंचाने में नाकाम साबित हुए है जिस कारण ऐसा हुआ है। साथ ही गटबंधन के साथियों का भी सहयोग बेहतर तरीके से नही मिल सका है। इसकी समीक्षा की जाएगी।