NSUI ने कटिहार में किया प्रदर्शन,NEET की परीक्षा में धांधली का लगाया आरोप।
NSUI कटिहार के द्वारा जीआरपी चौक के संपीप कटिहार स्टेशन के बाहर जमकर प्रदशन किया। इस दौरान NSUI छात्र संगठन के लोग हाथी में बैनर पोस्टर लिए NEET की परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है। इस नौके पर मौजूद NSUI कटिहार के जिला अध्यक्ष अमित पासवान,प्रदेश सचिव निखिल सिंह,जिला सचिव विशाल रमानी और JNU छात्र संघ के मसूद रजा खान के नेतृत्व में कटिहार के बी झा कॉलेज से निकलकर बीजी गेट होते हुए कटिहार स्टेशन पहुंचे जहां स्टेशन के बाहर प्रदर्शन करते हुए NEET परीक्षा के धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या रेल पुलिस बल भी मौजूद थी।