पुर्णिया सांसद पाप्पू यादव औचक निरीक्षण में पहुंच गए सदर अस्पताल।
सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था हो गई उजागर।
पुर्णिया सांसद पाप्पू यादव औचक निरिक्षण में कटिहार सदर अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होंने सदर अस्पताल में मरीज,मरीज के परिजन और अस्पताल में हेल्थ प्रमाणपत्र बनाने पहुंचे युवाजो से मुलाकात की। इस दौरान सभी ने अस्पताल की कुव्यवसघ को खुलकर उजागर किया। इस दौरान अस्पताल निरीक्षण की सूचना जैसे ही अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारियो को लगी सभी अपनी अपनी निजी क्लिनिक छोड़ अस्पताल पहुंब गए जिसमे अस्पताल की डीएस आशा शरण भी मौजुद थी। इस दौरान सांसद पाप्पू यादव ने डीएस को अस्पताल की कुव्यबस्था और अस्पताल में फैले भरस्टाचार से रूबरू करवाते हुए इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से करने की बात कही। सांसद पाप्पू यादव ने कहा कि जब भी लोगो की शिकायत उन्हें प्राप्त होगी वो तुरंत उसपर संज्ञान लेंगे। अस्पताल निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में हड़कंप मचा रहा।