पुर्णिया सांसद पप्पू यादव औचक निरीक्षण में पहुंचे सदर अस्पताल।
पुर्णिया सांसद पाप्पू यादव स्वास्थ व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर एक्सन मोड़ में है। इसी कड़ी में सांसद पापु यादव शनिवार को औचक निरीक्षण में सदर अस्पताल पहुंचे,निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सिविल सर्जन से भी मुलाकात की और अस्पताल की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने की माग की।
सिविल सर्जन से बोले सांसद।
सांसद पप्पू यादव ने सिविल सर्जन से कहा की जो भी कर्मी 4 साल से अधिक समय से यहां है उन्हें दूसरे जगह भेजा जाए,जो प्राइवेट नर्सिंग होम ,पैथोलॉजी बिना डॉक्टर के चल रहा है उसे 2 महीने के अंदर बंद किए जाए,जो डॉक्टर 15 दिनों में फीस ले रहे है वो 30 दिन में ले,एक्स-रे 200 से 250,सिटी,स्कैन-1200 ,फिजिसियन फीस 500 और सर्जन 300 रुपये फीस ले,ये सभी गरीबो के लिए लागू करें।