कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में माता पिता के साथ सफर कर रहे बच्चे की बिगड़ी तबीयत।
कटिहार रेल मंडल के आजमनगर रोड स्टेशन में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में माता पिता के साथ सफर कर रहे बच्चे की तबियत बिगड़ गई । गंभीर तबीयत को देखते हुए आपातकालीन स्थिति में आरपीएफ की मदाद से आजमनगर रोड स्टेशन में ट्रेन को रोका गया। तत्पश्चात जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे 4 वर्षीय बच्चा राजवीर देवनाथ पिता विवेक देवनाथ माता रूप देवनाथ के साथ आजमनगर रोड स्टेशन में आरपीएफ के सहयोग से उतर गया। इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर में भर्ती कराया गया,जहाँ डॉक्टर द्वारा बच्चे की स्थिति को देखते नए इलाज शुरू किया।
प्राथमिक उपचार के बाद आजमनगर के डॉक्टर जाहिद आलम ने बताया कि बच्चों की स्थिति ठीक है। बेहतर इलाज की आवश्यकता है। इस बाबत अन्यत्र रेफर कर दिया गया है।
गौरतलब है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस से रामपुर हाट से अगरतला जा रहे विवेक देवनाथ ने बताया कि यह सभी अपने घर अगरतला जा रहे थे। इस दौरान बच्चों की स्थिति काफी सीरियस हो गई थी। जिसे आजमनगर रोड स्टेशन में कंचनजंगा को रोक कर यात्री को इलाज हेतु भेजा गया जहां तत्काल इलाज जारी है और फिलहाल बच्चे खतरे से बाहर बताई जा रहे हैं