« डंडखोरा पुलिस ने तस्करी का 31किलो 110 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार « भाजपा ने जिला स्तरीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ एवं संयुक्त मोर्चा कार्यशाला का क्या आयोजन « कटिहार में रोजगार के सुनहरे अवसर,कैंप के दौरान मिलेगी नौकरी « कटिहार के कोढा प्रखंड के बिनोदपूर पंचायत के मुखिया के पति और बेटे को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया। « कटिहार सांसद तारिक़ अनवर ने कटिहार सदर अस्पताल का शनिवार को निरीक्षण किया « कटिहार के बरारी विधानसभा में चलाए पुरानी नाव या छेद वाली नाव चलना दुखद-विजय सिंह विधायक « कटिहार में यदुवंशी सेना के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा। « कटिहार के बरारी थाना पुलिस के द्वारा बरारी थाना के काढ़ागोला दियरा का कुख्यात अपराधी अशोक चौधरी और उसके सगे भाई को एक रायफल, एक दो नाली बन्दुक एवं चालीस जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया है। « कटिहार में आजादी के उमंग में मिठास खोल रहा है हरियाणवी जलेबी « बरारी में निर्माणाधीन पूल के गिरने पर बोले विधायक, कहा बकिया गाँव जाने के लिए पुल निर्माण बेहद जरूरी,पुल हादसा बेहद दुखद
«Back
बरारी में निर्माणाधीन पूल  के गिरने पर बोले विधायक, कहा बकिया गाँव जाने के लिए पुल निर्माण बेहद जरूरी,पुल हादसा बेहद दुखद
  • Politics
  • 2024-08-09 17:42:43
  • सैयद शादाब आलम

बरारी में निर्माणाधीन पूल के गिरने पर बोले विधायक, कहा बकिया गाँव जाने के लिए पुल निर्माण बेहद जरूरी,पुल हादसा बेहद दुखद

कटिहार जिले के बरारी प्रखंड अन्तर्गत बकिया सुखाय पंचायत और बकिया गांव को जोड़ने तथा ग्रामीणों के आवागमन के लिए बकिया घाट के पास गंगा नदी के धार में मुख्य मंत्री ग्रामीण कार्य योजना के तहत दो करोड़ 48 लाख रूपये की लागत से बन रहे निर्माणाधिन आरसीसी पूल का एक पाया जो गंगा नदी में आयी भिषण बाढ़ और कटाव के कारण कटकर मिट्टी में घस कर पानी मे बह गया।


बरारी से जेडीयू के विधायक विजय सिंह ने कहा कि कार्य जो 04/07/2023 को सम्पन्न कराना था। जिस समय पुल का निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित हुआ था उस समय गंगा नदी का धारा पुल से तकरीवन 9 सौ मिटर के दूरी पर दक्षिण दिशा के तरफ था।और पुल निर्माण का कार्य सुरु किया जिसमें तीन पाया भी बनकर तैयार हो गया था अंतिम चरण पर कार्य लगभग हो चुका था।लेकिन इस बर्ष अचानक बाढ़ के कारण भीषण कटाव पुल की दिशा के तरफ हो गया और पुल के पास भिषण कटाव सुरु हो गया। जिसके कारण पुल का एक पाया नदी में टुटकर वह गया। विभाग के द्वारा 15 जून 2024 से ही सभी जगह पुल निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया था।जिसके आलोक में कार्य स्थगित था।


विधायक ने बताया की जिस समय पुल निर्माण कार्य का ग्रामीणों की सुविधा के लिए किया गया इस गांव में लगभग 50000 की आबादी है और जाने आने के लिए नव ही एकमात्र साधन है इसलिए पुल का निर्माण कार्य बेहद जरूरी था, लेकिन इस वर्ष अचानक गंगा नदी का धारा पुल के तरफ बदल गया और कटाव होना सुरु हो गया जिसके कारण इस तरह की घटना हुई है।


 गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से यह पुल चारो तरफ से पानी से घिर चुका है।पिछले एक सप्ताह से हो रहे कटाव के कारण पुल के पाये के नीचे से मिट्टी कटना सुरु हो गया था।

पुल के पास लगातार कटाव होने के कारण किसानों का भी खेती वाली जमीन कटकर गंगा नदी के बाढ़ के पानी में विलीन हो गया है,बहरहाल पुल के गिरने से काफी दुख हुआ है।