« बरारी प्रखंड अंतर्गत गांधी स्मृति भवन गुरु बाजार में लोक जनशक्ति पार्टी की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित « दो दिवसीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी का पूर्व मुखयमंत्री ने किया उद्घाटन « कटिहार के राजेन्द्र स्टेडियम में 28 करोड़ की लागत से स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा « सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान : सिविल सर्जन द्वारा सदर अस्पताल में शुरुआत किया गया अभियान « कटिहार में एक सनकी युवक ने बुजुर्ग को गोली मार दी जिससे बुजुर्ग की मौत « पि आर एस द्वारा पंचायतों में शिविर लगा कर बनाया जा रहा मजदूरों का जाँब कार्ड « कटिहार जिला स्वास्थ समिति के द्वारा सर्वजन दवा सेवन (MDA) कार्यक्रम के जागरूकता हेतु एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। « दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद कटिहार के शहीद चौक पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय के नेतृत्व में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। « कटिहार रेलवे पिट लाइन के सफाईकर्मी की हड़ताल सोमवार को 20 वे दिन भी जारी रहा । हड़ताल कर रहे मजदूर न्यूनतम वेतनमान की मांग कर रहे है। « कटिहार मालदा रेल खंड के कुमेदपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसे में एक शिक्षक की दर्दनाक मौत
«Back
बरारी नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी स्वरा के प्रशिक्षण में जाने से कटिहार नगर निगम के उप नगर आयुक्त आशुतोष आनंद चौधरी ने बरारी नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार लिया
  • Politics
  • 2025-01-18 13:07:03
  • बरारी नीरज कुमार

बरारी नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी स्वरा के प्रशिक्षण में जाने से कटिहार नगर निगम के उप नगर आयुक्त आशुतोष आनंद चौधरी ने बरारी नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार लिया

इस अवसर पर बरारी की मुख्य पार्षद बबीता कुमारी व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नीरज कश्यप वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार ने फूल बुके देकर उप नगर आयुक्त आशुतोष आनंद चौधरी का स्वागत किया उप नगर आयुक्त आशुतोष आनंद चौधरी ने कहाँ कि बरारी नगर पंचायत मे जो भी कार्य चल रहा है वह सुव्यवस्थित ढंग से चल रहा है  विभागीय दिशानिर्देश मुताबिक उत्तरोक्तर सुधार होता रहता है जहाँ जैसी आवश्यकता होगी किया जाएगा हम लोगो का मेन काम शहर की साफ सफाई है । पालास्टिक पुरी तरह से प्रतिबंधित है प्लास्टिक पर्यावरण के लिए भी नुकशानदेय है प्लास्टिक पॉलोथिन पैकेट के उपयोग के लिए नगर पंचायत के नागरिको व दुकानदारो को जागरूक किया जाएगा और इसके रोकथाम के लिए जरूरत पड़ी तो सघन छापेमारी भी किया जाएगा और भारी जुर्माना भी लगेगा ।

Recent News

बरारी प्रखंड अंतर्गत गांधी स्मृति भवन गुरु बाजार में लोक जनशक्ति पार्टी की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित
2025-02-10 19:27:38
 
दो दिवसीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी का पूर्व मुखयमंत्री ने किया उद्घाटन
2025-02-10 19:25:42
 
कटिहार के राजेन्द्र स्टेडियम में 28 करोड़ की लागत से स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा
2025-02-10 19:24:10
 
सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान : सिविल सर्जन द्वारा सदर अस्पताल में शुरुआत किया गया अभियान
2025-02-10 19:22:30
 
कटिहार में एक सनकी युवक ने बुजुर्ग को गोली मार दी जिससे बुजुर्ग की मौत
2025-02-10 19:19:47