बरारी नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी स्वरा के प्रशिक्षण में जाने से कटिहार नगर निगम के उप नगर आयुक्त आशुतोष आनंद चौधरी ने बरारी नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार लिया
इस अवसर पर बरारी की मुख्य पार्षद बबीता कुमारी व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नीरज कश्यप वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार ने फूल बुके देकर उप नगर आयुक्त आशुतोष आनंद चौधरी का स्वागत किया उप नगर आयुक्त आशुतोष आनंद चौधरी ने कहाँ कि बरारी नगर पंचायत मे जो भी कार्य चल रहा है वह सुव्यवस्थित ढंग से चल रहा है विभागीय दिशानिर्देश मुताबिक उत्तरोक्तर सुधार होता रहता है जहाँ जैसी आवश्यकता होगी किया जाएगा हम लोगो का मेन काम शहर की साफ सफाई है । पालास्टिक पुरी तरह से प्रतिबंधित है प्लास्टिक पर्यावरण के लिए भी नुकशानदेय है प्लास्टिक पॉलोथिन पैकेट के उपयोग के लिए नगर पंचायत के नागरिको व दुकानदारो को जागरूक किया जाएगा और इसके रोकथाम के लिए जरूरत पड़ी तो सघन छापेमारी भी किया जाएगा और भारी जुर्माना भी लगेगा ।