कटिहार के राजेन्द्र स्टेडियम में 28 करोड़ की लागत से स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा
जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
कटिहार के जिला अधिकारी मनेश कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में 29 जनवरी को कटिहार आये था जहां उन्होंने कटिहार जिले को कई महत्वपूर्ण सौगात दी है। इसी कड़ी में जिले में खेल और प्रतिभावान खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए राजेन्द्र स्टेडियम में स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के निर्माण को मंजूरी मिल गई है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दी जाएगी।
डीएम मनेश कुमार मीणा ने कहा है कि राजेन्द्र स्टेडियम में स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण 28 करोड़ की प्राकलित राशि से की जाएगी जहाँ एक ही स्थल पर विभिन्न खेल विधाओं के लिए सभी जरूरी आधारभूत संरचना और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने एवं खेल करियर बनाने का बेहतरीन माध्यम मिलेगा। इस स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट,फुटबॉल, बॉलीबाल,एथलेटिक्स जैसे आउटडोर खेल के साथ ही बैडमिंटन,ताइक्वांडो,कबड्ड़ी,बास्केटबॉल, कराटे, कुश्ती,शतरंज,टेबुल टेनिस जैसे इंडोर खेलो के लिए आधारभूत संरचना का विकास व निर्माण कर खिलाड़ियों को बेहतर मंच सुविधा उपलब्ध कराया जाना है जिससे कटिहार जिला से खेल के विभिन्न विधाओं में पारंगत होकर खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर जिला एवं राज्य का नाम रौशन कर सके।