« जिला अतिथि गृह कटिहार में जनता दल यूनाइटेड की प्रेस वार्ता का आयोजन किया « जेडीयू प्रदेश कमिटी ने इम्तियाज हैदर को बनाया जिला प्रवक्ता,जेडीयू नेताओ ने दी बधाई। « कटिहार बाल सुधार गृह से दो नाबालिग लड़किया हुई लापता, मामला दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जांच « कटिहार के ड्राइवर टोला वार्ड नंबर 16 मे रेलवे की ज़मीन पर अवैध रूप से रह रहे लोगो के क्वाटर और झुग्गी झोपड़ी को रेलवे की भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ अतिक्रमण मुक्त कराया गया। « राधा कृष्ण की अष्टधातु की लगभग डेढ़ सों साल पुरानी मूर्ति चोरी « डहेरिया स्थित किसान श्री प्रभुनाथ सिंह के प्रक्षेत्र में परीक्ष्यमान कृषि पदाधिकारियों का प्रशिक्षण « तारिक अनवर का पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर जोरदार हमला, बोले— चुनाव आते ही प्रधानमंत्री को याद आता है बिहार, नीतीश की प्रगति यात्रा पर भी उठाए सवाल « तभी आएगी हरियाली, जब होगी पेड़ पौधों की रखवाली, हाथ से हाथ मिलाओ, प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ, इसी संदेश के साथ कटिहार में मिलन परिवार ने रामपारा स्थित कब्रिस्तान में वृक्षारोपण किया गया « कटिहार के बलरामपुर में विस्फोट, चार लोग घायल « ड्रैगन फ्रूट की खेती से आत्मनिर्भर बने रमेश कुमार मंडल
«Back
कटिहार के राजेन्द्र स्टेडियम में 28 करोड़ की लागत से स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा
  • Latest News
  • 2025-02-10 19:24:10
  • सैयद शादाब आलम

कटिहार के राजेन्द्र स्टेडियम में 28 करोड़ की लागत से स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा

जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।


कटिहार के जिला अधिकारी मनेश कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में 29 जनवरी को कटिहार आये था जहां उन्होंने कटिहार जिले को कई महत्वपूर्ण सौगात दी है। इसी कड़ी में जिले में खेल और प्रतिभावान खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए राजेन्द्र स्टेडियम में स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के निर्माण को मंजूरी मिल गई है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दी जाएगी।


डीएम मनेश कुमार मीणा ने कहा है कि राजेन्द्र स्टेडियम में स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण 28 करोड़ की प्राकलित राशि से की जाएगी जहाँ एक ही स्थल पर विभिन्न खेल विधाओं के लिए सभी जरूरी आधारभूत संरचना और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने एवं खेल करियर बनाने का बेहतरीन माध्यम मिलेगा। इस स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट,फुटबॉल, बॉलीबाल,एथलेटिक्स जैसे आउटडोर खेल के साथ ही बैडमिंटन,ताइक्वांडो,कबड्ड़ी,बास्केटबॉल, कराटे, कुश्ती,शतरंज,टेबुल टेनिस जैसे इंडोर खेलो के लिए आधारभूत संरचना का विकास व निर्माण कर खिलाड़ियों को बेहतर मंच सुविधा उपलब्ध कराया जाना है जिससे कटिहार जिला से खेल के विभिन्न विधाओं में पारंगत होकर खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर जिला एवं राज्य का नाम रौशन कर सके।

Recent News

जिला अतिथि गृह कटिहार में जनता दल यूनाइटेड की  प्रेस वार्ता का आयोजन किया
2025-03-19 23:30:17
 
जेडीयू प्रदेश कमिटी ने इम्तियाज हैदर  को बनाया जिला प्रवक्ता,जेडीयू नेताओ ने दी बधाई।
2025-03-06 19:23:58
 
कटिहार बाल सुधार गृह से दो नाबालिग लड़किया हुई लापता, मामला दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जांच
2025-03-06 12:18:56
 
कटिहार के ड्राइवर टोला वार्ड नंबर 16 मे रेलवे की ज़मीन पर अवैध रूप से रह रहे लोगो के क्वाटर और झुग्गी झोपड़ी को रेलवे की भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
2025-03-06 12:11:53
 
राधा कृष्ण की अष्टधातु की लगभग डेढ़ सों साल पुरानी मूर्ति चोरी
2025-03-06 11:46:01