कटिहार के डुमरिया फील्ड में चूनावी सभा मे नीतीश कुमार ने लालू पर कसा तंज,कहा इतना कही बच्चा पैदा करता है कोई।
लोकसाभा चुनाव के दूसरे चरण में कटिहार में मतदान 26 अप्रैल को होना है। जिसे लेकर चुनावी सभा हो रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनावी सभा को संबोषित करने कटिहार के डुमरिया फील्ड में पहुंचे। कटिहार से एनडीए से जेडीयू के प्रत्यासी दुलाल चंद गोस्वामी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोषित करते हुए नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। मुख्यमत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जब लालू की सरकार थी तब लोग घरों से नही निकलते थे,सड़क नही थी,महिलाएं शाम होते ही घरों से नही निकलती थी। लालू जी ने हो किया सिर्फ अपने परिवार के लिये किए। लालू जी ने इतना पैदा कर लिया बच्चा, किसी को कहीं इतना बच्चा पैदा करना चाहिए कहीं। और सबकुछ अपना बेटा और बेटी को ही बना रहा है।
नीतीश कुमार ने कहा कि इनसे बाहर निकलीगे और मेरा जो काम ही उसे याद कीजिये।
इस मौके पर एनडीए गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।