मनिहारी नगर के बल्दियाबाड़ी वार्ड संख्या में लगी भीषण आग
मनिहारी नगर के बल्दियाबाड़ी वार्ड संख्या में लगी भीषण आग , आग लगने से 100 से ज्यादा घर में आग लगने की संभावना, एक दर्जन से ज्यादा सिलेंडर फटने की सूचना, मौक़े पर दमकक के चार गाडी द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास जारी , मनिहारी सहित कटिहार एवं अमदाबाद से पहुंचा दमकल , आग बुझाने का प्रयास प्रयास में लगे ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि।