« डंडखोरा पुलिस ने तस्करी का 31किलो 110 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार « भाजपा ने जिला स्तरीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ एवं संयुक्त मोर्चा कार्यशाला का क्या आयोजन « कटिहार में रोजगार के सुनहरे अवसर,कैंप के दौरान मिलेगी नौकरी « कटिहार के कोढा प्रखंड के बिनोदपूर पंचायत के मुखिया के पति और बेटे को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया। « कटिहार सांसद तारिक़ अनवर ने कटिहार सदर अस्पताल का शनिवार को निरीक्षण किया « कटिहार के बरारी विधानसभा में चलाए पुरानी नाव या छेद वाली नाव चलना दुखद-विजय सिंह विधायक « कटिहार में यदुवंशी सेना के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा। « कटिहार के बरारी थाना पुलिस के द्वारा बरारी थाना के काढ़ागोला दियरा का कुख्यात अपराधी अशोक चौधरी और उसके सगे भाई को एक रायफल, एक दो नाली बन्दुक एवं चालीस जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया है। « कटिहार में आजादी के उमंग में मिठास खोल रहा है हरियाणवी जलेबी « बरारी में निर्माणाधीन पूल के गिरने पर बोले विधायक, कहा बकिया गाँव जाने के लिए पुल निर्माण बेहद जरूरी,पुल हादसा बेहद दुखद
«Back
ऑपरेशन मुस्कान के तहत कटिहार पुलिस लोगो के चेहरे पर ला रही मुस्कान ,अब तक 450 गुम हुए मोबाइल को मोबाइल धारकों को किया सुपुर्द
  • Crime
  • 2024-03-05 23:10:26
  • Syead Shadab alam

ऑपरेशन मुस्कान के तहत कटिहार पुलिस लोगो के चेहरे पर ला रही मुस्कान ,अब तक 450 गुम हुए मोबाइल को मोबाइल धारकों को किया सुपुर्द

ऑपरेशन मुस्कान के तहत कटिहार पुलिस एक बार फिर लोगो के चेहरे पर मुस्कान देने का काम कर रही है ,कटिहार जिले के सभी थानों में गुम हुए मोबाइल को कटिहार पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान कर 51 लोगो को उनके गुम हुए मोबाइल को लौटाया ,कटिहार आरक्षी अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया की अब तक ऑपरेशन मुस्कान के तहत 450 लोगो को उनके गुम हुए मोबाइल को उनके धारक को सौंपा जा चुका है वही आरक्षी अधीक्षक ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी का मोबाइल गुम या चोरी हो जाता है तो वो अपने नजदीकी थाना में जाकर सनहा जरूर दे दे ताकि मोबाइल किसी अपराधिक तत्वों के हाथो में अगर जाती है और वो उस मोबाइल का प्रयोग किसी अपराधिक घटना में करते है तो पुलिस अपने अनुसंधान के तहत उक्त मोबाइल धारक के पास जाकर उनसे पूछ ताछ कर सकती है ऐसे में अगर उनके द्वारा अगर मोबाइल गुमसुदी का सनहा थाना में दर्ज रहेगा तो वो सुरक्षित रहेंगे साथ ही उन्होंने क्यू आर कोड स्कैन कर मोबाइल की गुमशुदगी का फॉर्म भर सकते है ,कटिहार पुलिस आगे में इस ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास जारी रखेगी