« रास्ते के विवाद में मां बेटी को मारी गोली « हाइवा ट्रक ने एक मछली व्यवसाई को कुचला,लोगो नर सड़क जाम कर किया हंगामा,4 घंटे रहा सड़क जाम । « एसटी आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा मनिहारी पर लगाए गए सभी आरोप है बेबुनियाद - सुनील कुमार यादव « महानंदा नदी किनारे बाढ़ के समय में हो रहे भीषण कटाव रोकने को लेकर बाढ़ पूर्व सुरक्षात्मक कार्य किया जा रहा « बोधगया थाना क्षेत्र में लूट की घटना में संलिप्त 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार, « कटिहार में पेट्रोल पम्प के मालिक के साथ लूट। « कटिहार में खुदाई कै दौरान मिली भगवान की मूर्ति, « सरकारी मदरसे की स्थिति है दयनीय,मदरसा नही जाते है शिक्षक और बच्चे। « कटिहार पुलिस अपराध को रोकने को लेकर हो गई हाइटेक, मिनी टैब से लैस मोटरसाइकिल को किया गया रवाना। « अंधाधुंध फायरिंग के मामले में पुलिस ने हथियार के साथ दो युवकों किया गिरफ्तार ।
«Back
फकीर तकिया जामा मस्जिद परिसर में एक दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
  • Religion
  • 2024-03-05 23:16:47
  • Md Mursid alam

फकीर तकिया जामा मस्जिद परिसर में एक दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

शहर के फकीर तकिया जामा मस्जिद मरकज परिसर में एक दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.  इस प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता हज कमेटी बिहार के अध्यक्ष हाजी अब्दुल हक ने की.  इस हज प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के प्रभारी हाजी डॉ. अनवर आलम गुलाब ने बताया कि इस वर्ष हज यात्रियों की कुल संख्या 371 है.  जिसमें 140 महिला और 231 पुरुष यात्री हज बैतुल्लाह के लिए रवाना होंगे।  उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि इस वर्ष हज यात्रियों की संख्या में बिहार में कटिहार जिला दूसरे स्थान पर है.  सबसे पहले है पटना.  इस मौके पर हज कमेटी बिहार के अध्यक्ष हाजी अब्दुल हक ने कहा कि हज यात्रियों को हज पर रवाना होने से पहले कम से कम तीन बार प्रशिक्षण शिविर में शामिल होना होगा.  तब हाजी हज के सभी अरकान को पूरा कर  सकेंगे।  और आज उनका पहला ट्रेनिंग कैंप है.  इस अवसर पर प्रोफेसर शमशुल जोहा, नायब काजी शरीयत कटिहार मुफ्ती अब्दुल हक, इमाम व खतीब फकीर तकिया अब्दुल बारी, मौलाना बदरुल दूजा, हाजी जैनुल आवेदन मुहम्मद तनवीर आलम, मुहम्मद रजा, मुहम्मद साजिद , डॉ. वासिफ अख्तर, मुहम्मद समी कमर, फकीर तकिया जामा मस्जिद कमेटी के सचिव मुहम्मद रियाजुद्दीन, कोषाध्यक्ष मुहम्मद अली रजा, उप सचिव शाकिर हुसैन आदि मौजूद रहे।  इस अवसर पर सभी हज यात्रियों और खासकर हज कमेटी बिहार के अध्यक्ष अब्दुल हक की ओर से मस्जिद प्रशासन के सभी सदस्यों और कर्मियों को बधाई दी गयी.