उत्पाद विभाग की टीम ने प्राणपुर में बंगाल से विदेशी शराब ला रहे दो तस्कर को किया गिरफ्तार।
कटिहार में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए बंगाल से एक बोलेरो पिकअप में तस्करी के लिए जा रहे विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया है कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बंगाल के मालदा से एक बोलेरो पिकअप में मुढ़ी के बोरे में छुपाकर विदेशी शराब लाई जा रही है,इसी सूचना पर छापेमारी करते हुए प्राणपुर थाना क्षेत्र के प्राणपुर में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर जय गुप्ता और सूरज गुप्ता को गिरफ्तार करते हुए बोलोरो पिकअप को जप्त कर लिया गया है।