कटिहार में दिन दहाड़े हो गईं लूट, बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशो ने लूट की वारदात को दिया अंजाम
जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है,जहाँ बदमासो ने बंधन बैंक कर्मी से पिस्टल का भय दिखाकर बंधन बैंक कर्मी से रुपये और मोबाइल लूटकर फरार हो गया। घटना के बारे में पीड़ित बैंक कर्मी अनूप कुमार ने बताया है कि वह बैंक के लोन के पैसे वसूल कर वापस बैंक लौट रहा था,तभी बाइक पर सवार तीन बदमाशों से सामने से आकर रास्ता रोक लिया,और पिस्टल का भय दिखाकर लूटपाट करने लगा,बंधन बैंक कर्मी ने बताया कि उसके पास 1 लाख 67 हजार 900 रुपये थे जो लूट लिए गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।