« रास्ते के विवाद में मां बेटी को मारी गोली « हाइवा ट्रक ने एक मछली व्यवसाई को कुचला,लोगो नर सड़क जाम कर किया हंगामा,4 घंटे रहा सड़क जाम । « एसटी आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा मनिहारी पर लगाए गए सभी आरोप है बेबुनियाद - सुनील कुमार यादव « महानंदा नदी किनारे बाढ़ के समय में हो रहे भीषण कटाव रोकने को लेकर बाढ़ पूर्व सुरक्षात्मक कार्य किया जा रहा « बोधगया थाना क्षेत्र में लूट की घटना में संलिप्त 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार, « कटिहार में पेट्रोल पम्प के मालिक के साथ लूट। « कटिहार में खुदाई कै दौरान मिली भगवान की मूर्ति, « सरकारी मदरसे की स्थिति है दयनीय,मदरसा नही जाते है शिक्षक और बच्चे। « कटिहार पुलिस अपराध को रोकने को लेकर हो गई हाइटेक, मिनी टैब से लैस मोटरसाइकिल को किया गया रवाना। « अंधाधुंध फायरिंग के मामले में पुलिस ने हथियार के साथ दो युवकों किया गिरफ्तार ।
«Back
हिंदू मुस्लिम भाईचारा एकता को भंग करना चाहते हैं दिल्ली पुलिस ,जूही महबूबा
  • Politics
  • 2024-03-13 09:54:02
  • Syead Shadab alam

हिंदू मुस्लिम भाईचारा एकता को भंग करना चाहते हैं दिल्ली पुलिस ,जूही महबूबा

दिल्ली पुलिस के खिलाफ माले कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध रैली दो दिवसीय राष्ट्रीयव्यापी प्रतिवाद रैली


नफरत और पुलिसिया बर्बरता पर रोक लगाई सरकार रैली का नेतृत्व जूही महबूबा कर रहे थे

बारसोई  माले कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस के विरुद्ध दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रतिवाद रैली निमत्ला चौक से शहीद शुभम सिंह चौक तक पैदल मार्च रैली निकाल जिसका नेतृत्व जूही महबूबा, मोहम्मद यासीन आसमा खातून ने संयुक्त रूप से कर रहे थे  । कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगाए वही इस संबंध में जूही महबूबा उपस्थित कार्यकर्ता एवं लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दो दिवसीय राष्ट्रीयव्यापी प्रतिवाद बर्बरता पर रोक लगाई सरकार । उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम भाईचारा को भंग करना चाहती है दिल्ली सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे पुलिसकर्मी जो नमाजियों पर बर्बरता दिखाया है वैसे पुलिसकर्मी को नौकरी से बर्खास्त करते हुए उस पर उचित कार्रवाई की जाए ताकि हिंदू मुस्लिम भाईचारा बना रहे वही इस संबंध में मोहम्मद यासीन एवं आसमा खातून ने कहा कि शांति भंग करना चाहते हैं दिल्ली पुलिस लोग नमाज अदा कर रहे थे लेकिन दिल्ली के कुछ पुलिस द्वारा इस तरह का हरकत क्या है जो निंदनीय है सरकार तुरंत इस पर गंभीर निर्णय तुरंत ले वही इस अवसर पर मुखिया नियाज अहमद अंसारी, मोहम्मद फर्जुन, आदि दर्जनों लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे ।