« रास्ते के विवाद में मां बेटी को मारी गोली « हाइवा ट्रक ने एक मछली व्यवसाई को कुचला,लोगो नर सड़क जाम कर किया हंगामा,4 घंटे रहा सड़क जाम । « एसटी आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा मनिहारी पर लगाए गए सभी आरोप है बेबुनियाद - सुनील कुमार यादव « महानंदा नदी किनारे बाढ़ के समय में हो रहे भीषण कटाव रोकने को लेकर बाढ़ पूर्व सुरक्षात्मक कार्य किया जा रहा « बोधगया थाना क्षेत्र में लूट की घटना में संलिप्त 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार, « कटिहार में पेट्रोल पम्प के मालिक के साथ लूट। « कटिहार में खुदाई कै दौरान मिली भगवान की मूर्ति, « सरकारी मदरसे की स्थिति है दयनीय,मदरसा नही जाते है शिक्षक और बच्चे। « कटिहार पुलिस अपराध को रोकने को लेकर हो गई हाइटेक, मिनी टैब से लैस मोटरसाइकिल को किया गया रवाना। « अंधाधुंध फायरिंग के मामले में पुलिस ने हथियार के साथ दो युवकों किया गिरफ्तार ।
«Back
प्राणपुर में प्रमुख व उप प्रमुख का उप चुनाव हुआ संपन्न
  • Politics
  • 2024-03-16 21:14:55
  • Syead Shadab alam

प्राणपुर में प्रमुख व उप प्रमुख का उप चुनाव हुआ संपन्न

आज प्राणपुर प्रखंड के प्रमुख और उप प्रमुख पद के लिए कटिहार अनुमंडल कार्यालय परिसर में हुए चुनाव में अमित कुमार गुप्ता प्रमुख पद के लिए निर्विरोध चुने गए । वहीं उप प्रमुख पद के लिए रफीक आलम को निर्विरोध चुने गए। 17 पंचायत समितियां में से 12 पंचायत समिति अमित गुप्ता के पक्ष में अपना वोट किया। दोनों विजेताओं को एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

समर्थकों ने जीत की घोषणा के बाद जश्न में अबीर गुलाल लगाकर खुशी जाहिर किया। वही प्रमुख और प्रमुख को फूल का माला पहनाया।


जीत की माला पहने प्रमुख अमित कुमार  ने बताया कि यह हमारी नहीं प्राणपुर प्रखंड के जनता और उनके द्वारा चुने गए समितियां की जीत है । यह असत्य पर सत्य की जीत है। प्रखंड में विकास की रफ्तार तीव्र गति से होगी। सभी योजनाओं को ईमानदारी पूर्वक धरातल पर उतर जाएगा।

प्रमुख अमित कुमार  अपने समर्थकों के साथ हंसी खुशी दुर्गा मंदिर पहुंचे । जहां मंदिर परिसर में आशीर्वाद लेने के बाद विजय जुलूस प्राणपुर की ओर रवाना हुआ।

गौरतलब है कि प्राणपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख रोशनी खातून एवं उप प्रमुख कृष्ण मोहन शाह  विरुद्ध 2 जनवरी 2024 को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।  उसी के आलोक में आज पुनः चुनाव संपन्न हुआ।