कटिहार पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 4 अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार।
कटिहार पुलिस को एक बडी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अपराध की योजना बनाते 4 अपराधकमी को दो देसी कट्टा एवं 34 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। कटिहार पुलिस अधीक्षक ने नगर थाना में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मामले का खुलासा किया है।पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया है कि कुरसेला थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की मघेली जरलाही स्थित बांसवाड़ी में कुछ अपराधी हथियार के साथ एकत्रित होकर बड़े अपराध की योजना बना रहे हैं। इसके बाद एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई और पुलिस को देखकर सभी अपराधी इधर-उधर भागने लगे और सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए कर अपराधी विपिन यादव, धनंजय यादव, प्रभास यादव और ज्योतिष कुमार यादव है। सभी मघेली जरर्लाही थाना कुर्सेला के निवासी हैं। इस अपराधकर्मी के पास से एक देसी कट्टा और 34 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसमें विपिन यादव का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है।