« डंडखोरा पुलिस ने तस्करी का 31किलो 110 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार « भाजपा ने जिला स्तरीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ एवं संयुक्त मोर्चा कार्यशाला का क्या आयोजन « कटिहार में रोजगार के सुनहरे अवसर,कैंप के दौरान मिलेगी नौकरी « कटिहार के कोढा प्रखंड के बिनोदपूर पंचायत के मुखिया के पति और बेटे को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया। « कटिहार सांसद तारिक़ अनवर ने कटिहार सदर अस्पताल का शनिवार को निरीक्षण किया « कटिहार के बरारी विधानसभा में चलाए पुरानी नाव या छेद वाली नाव चलना दुखद-विजय सिंह विधायक « कटिहार में यदुवंशी सेना के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा। « कटिहार के बरारी थाना पुलिस के द्वारा बरारी थाना के काढ़ागोला दियरा का कुख्यात अपराधी अशोक चौधरी और उसके सगे भाई को एक रायफल, एक दो नाली बन्दुक एवं चालीस जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया है। « कटिहार में आजादी के उमंग में मिठास खोल रहा है हरियाणवी जलेबी « बरारी में निर्माणाधीन पूल के गिरने पर बोले विधायक, कहा बकिया गाँव जाने के लिए पुल निर्माण बेहद जरूरी,पुल हादसा बेहद दुखद
«Back
कटिहार पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 4 अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार।
  • Crime
  • 2024-03-27 11:46:54
  • Syead Shadab alam katihar

कटिहार पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 4 अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार।

कटिहार पुलिस को एक बडी सफलता हाथ लगी है। पुलिस  अपराध की योजना बनाते 4 अपराधकमी को दो देसी कट्टा एवं 34 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। कटिहार पुलिस अधीक्षक ने नगर थाना में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मामले का खुलासा किया है।पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया है कि कुरसेला थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की मघेली जरलाही स्थित बांसवाड़ी में कुछ अपराधी हथियार के साथ एकत्रित होकर बड़े अपराध की योजना बना रहे हैं। इसके बाद एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई और पुलिस को देखकर सभी अपराधी इधर-उधर भागने लगे और सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए कर अपराधी विपिन यादव, धनंजय यादव, प्रभास यादव और ज्योतिष कुमार यादव है। सभी मघेली जरर्लाही थाना कुर्सेला के निवासी हैं। इस अपराधकर्मी  के पास से एक देसी कट्टा और 34 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसमें विपिन यादव का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है।