« रास्ते के विवाद में मां बेटी को मारी गोली « हाइवा ट्रक ने एक मछली व्यवसाई को कुचला,लोगो नर सड़क जाम कर किया हंगामा,4 घंटे रहा सड़क जाम । « एसटी आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा मनिहारी पर लगाए गए सभी आरोप है बेबुनियाद - सुनील कुमार यादव « महानंदा नदी किनारे बाढ़ के समय में हो रहे भीषण कटाव रोकने को लेकर बाढ़ पूर्व सुरक्षात्मक कार्य किया जा रहा « बोधगया थाना क्षेत्र में लूट की घटना में संलिप्त 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार, « कटिहार में पेट्रोल पम्प के मालिक के साथ लूट। « कटिहार में खुदाई कै दौरान मिली भगवान की मूर्ति, « सरकारी मदरसे की स्थिति है दयनीय,मदरसा नही जाते है शिक्षक और बच्चे। « कटिहार पुलिस अपराध को रोकने को लेकर हो गई हाइटेक, मिनी टैब से लैस मोटरसाइकिल को किया गया रवाना। « अंधाधुंध फायरिंग के मामले में पुलिस ने हथियार के साथ दो युवकों किया गिरफ्तार ।
«Back
बलिया बेलौन क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन,विभाग की लापरवाही I
  • Crime
  • 2024-04-04 09:48:20
  • Syead Shadab alam katihar

बलिया बेलौन क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन,विभाग की लापरवाही I

प्रखंड क्षेत्र के बलिया बेलौन थाना क्षेत्र अंतर्गत भौनगर पंचायत स्थित आलापोखर ग्रामीणों के द्वारा मिट्टी खनन रोकने के लिए ग्रामीणों ने  बताया कि कई महीने से लगातार महानंदा नदी के धार में जेसीपी के द्वारा मिट्टी खनन का कार्य किया जाता है, ग्रामीणों के द्वारा यह भी बताया कि खनन विभाग के लापरवाही के कारण मिट्टी माफियाओं के द्वारा आलापोखर महानंदा नदी के किनारे में मिट्टी खनन का कार्य जोरों शोर से चल रहा है, इस पर कई बार ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी और पुलिस समय पर पहुंचकर कार्यवाही भी करती है, लेकिन इक्का-दुक्का ट्रैक्टर पकड़ कर थाना लेकर आते हैं और उसका चालान काटने के बाद छोड़ दिया जाता है, उसके बाद  फिर से मिट्टी माफिया अपना काम शुरू कर देता है, मिट्टी से लदा ट्रेक्टर सड़कों पर चलने से राहगीरों की परेशानी बढ़ जाती है, कुछ ऐसी ही स्थिति ग्राम पंचायत शेखपुरा, रिजवानपुर, शिकारपुर, मधाइपुर में अवैध मिट्टी खनन का मामला है, लोगों ने बताया की मिट्टी खनन पर रोक नहीं लगती है तो इस की शिकायत वरीय पदाधिकारी से की जायेगी,