कटिहार में पुर्णिया सांसद पप्पू यादव का बयान,कहा केंद्र में एनडीए और अनुकम्पा की चल रही सरकार।
पुर्णिया सांसद पप्पू यादव कटिहार पहुंचे जहां उनके समर्थकों के द्वारा जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने केन्द्र और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। सांसद पप्पु यादव ने कहा कि केन्द्र में मंत्रिमंडल लेने के बजाय नीतीश जी को बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग करनी चाहिए थे। सीमांचल के इलाके में जो बाढ़ आती है हाई डेम के निर्माण की मांग की जानी चाहिए थ्री। लेकिन ऐसा नही किए। अभी केन्द्र में मोदी की निहि बल्कि एनसीए और अनुकम्पा की सरकार चल रही है। पप्पू यादव ने कहा कि अभी वो दिल्ली से लौटे हैं और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी और प्रियंका जी से मिले है जहां कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही गई है साथ ही ये भी चर्चा हुई कि बिहार में कोंग्रेस को सीट अधिक आने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नही हुआ,एसलिये कैसे संगठन मजबूत होगा इसपर चर्चा हुई हैं सांसद पप्पू यादव ने NEET परीक्षा में धांधली की शिकायत करते हुए इसपर जांच करने की मांग की है।