मदरसा टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन मुख्यमंत्री को सौपेंगे 7 सूत्री मांगपत्र,डीएम से की सीएम से मिलने की मांग।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में 29 जनवरी को कटिहार पहुंचेंगे जहां मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. सीएम के कटिहार दौरे को लेकर मदरसा टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एजाज अहमद कासमी ने बताया कि मदरसा टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन की 7 सूत्री मांगे है जिसे लेकर एक प्रतिनिधिमंडल बिहार के मुख्यमंत्री कर समक्ष अपने मांगी का एक मांगपत्र सौंपना चाहते है जिसे लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से भी बात की और मांगपत्र सौंपने की बात कही।
मदरसा इस्लाहुल मुसलमीन ददानघाट के प्रधानाध्यापक सह मदरसा टीचर्स वेलफ्यूर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि 7 सूत्री मांगों में मुख्य रूप से
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड का गठन,बिहार सरकार द्वारा अनुदानित सभी कोटि के मदरसों को अल्पसंख्यक विद्यालय का दर्जा देना। सभी कोटि के गदस्सा शिक्षकों को वार्षिक वेतन वृद्धि, चिकित्सा मत्ता, आवास भत्ता का लाभ देना। 1128 कोटि के मदरसों में कार्यरत नियमित हाफिजों के वेतन विसंगति की दूर किया जाए। मदरसों में सालों से खाली पड़ीं रिका पदों पर जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। बिहार मदरसा बोर्ड नियमावली 2022 में जल्द से जल्द संशोधित किया जाए।
1128 के कार्यरत लिपिक एवं आदेशपाल का वेतन संशोधन एवं 15% वेतन वृद्धि किया जाए जैसी मांगे शामिल है।