इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2025 परीक्षा को शांतिपूर्वक वातावरण में कदाचार मुक्त आयोजित कराने को लेकर बैठक आयोजित की गई
विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी श्री मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री वैभव शर्मा के संयुक्त अध्यक्षता में इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2025 परीक्षा को शांतिपूर्वक वातावरण में कदाचार मुक्त आयोजित कराने को लेकर ब्रिफिगं की गई जिसमें नोडल पदाधिकारी, जोनल-सह-गश्ती दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक के साथ पुलिस पदाधिकारी उपस्थित हुए।
इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2025 जो दिनांक-01.02.2025 से प्रारंभ होकर दिनांक-15.02.2025 को समाप्त होगी (परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार)। परीक्षा प्रथम पाली 09:30 बजे पूर्वाहन से 12:45 बजे अपराहन तक एवं द्वितीय पाली 02:00 बजे अपराह्न से 05:15 बजे अपराहन तक आयोजित की जा रही है।
इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2025 के संबंध में कटिहार जिलांतर्गत कुल 42 केन्द्रों पर लगभग 22417 परीक्षार्थियों की उपस्थित होने की संभावना है। जिसमें पूरे कटिहार जिला के परीक्षार्थियों के लिए कटिहार अनुमण्डल अन्तर्गत 31 (एकतीस), बारसोई अनुगण्डल अन्तर्गत 07 (सात) एवं मनिहारी अनुमण्डल अनार्गत 04 (चार) कुल 42 (बयालिस) परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है, जिसमें छात्राओं के लिए कटिहार अनुमंडल अन्तर्गत 13 (तेरह), बारसोई अनुमंडल अन्तर्गत 07 (सात) एवं मनिहारी अनुमंडल अन्तर्गत 04 (चार) केन्द्र निर्धारित किया गया है। इस प्रकार कटिहार जिला अन्तर्गत छात्राओं के लिए 24 (चौबीस) परीक्षा केन्द्र एवं छात्रों के लिए 18 (अठ्ठारह) परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। उक्त परीक्षा को शांतिपूर्ण वातारण में कदाचार मुक्त आयोजित कराने को लेकर अपर समाहर्ता आपदा द्वारा संयुक्त रूप से केन्द्र हेतु नामित नोडल पदाधिकारी, जोनल-सह-गश्ती दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी, कटिहार के द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, केद्राधीक्षक एवं मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया कि परीक्षा केन्द्रों में उन्हीं परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनके प्रवेश पत्र एवं एक फोटोयुक्त पहचान पत्र हो। किसी भी स्थिति में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न करें।साथ ही किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर Wrist Watch (सामान्य / Smart) इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा whitener एवं blade जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उम्मीदवार को सचेत किया जाय कि किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाये जाने पर उसे कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी। कदाचार करते हुए पाये जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी पाँच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित कर दिया जायेगा तथा परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जायेगा।
इंटरमीडिए वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहनकर दिनांक 01.02.2024 से दिनांक 05.02.2024 तक परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश कर सकते हैं आगे समय के अनुकूल निर्देश दिए जाएंगे। प्रथम पाली के परीक्षार्थियो को परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (पूर्वाह्न 09:30 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाह्न 09:00 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसी प्रकार द्वित्तीय पाली के परीक्षार्थियो को द्वितीय पाली के परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (अपराह्न 02:00 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात 01:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। दोनों पालियो के लिए निर्धारित समय के बाद अर्थात विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति कदापि नहीं दी जाएगी।
इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2025 को शांतिपूर्वक वातावरण में कदाचार मुक्त आयोजित कराने हेतु नोडल अधिकारी, जोनल सह गश्ती दंडाधिकारी,स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है तथा सभी परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार एवं परीक्षा कक्षा में सभी प्रकार की गतिविधियों पर निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन के साथ जैमर की व्यवस्था की गई है। साथ ही संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को 200 मीटर के दायरे के अंतर्गत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 लागू करने का आदेश दिया गया। परीक्षार्थी के लिए परीक्षा केंद्र में सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं यथा बिजली के साथ पर्याप्त बल्ब की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, शौचालय इत्यादि उपलब्ध करा लिया गया है।
जिला पदाधिकारी-सह-जिला दंडाधिकारी द्वारा परीक्षा संचालन से सबंधित सभी पदाधिकारी एवं केंद्र अधीक्षक पूरी तत्परता एवं निष्ठा से कदाचार रहित परीक्षा संचालन कराने का निर्देश दिया गया। ताकि किसी भी हालत में परीक्षा केंद्र पर कोई गड़बड़ी पैदा ना हो एवं परीक्षा कदाचार रहित संपन्न हो सकें। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया ।
बैठक में संबंधित पुलिस अधीक्षक महोदय, कटिहार ने सभी पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि सभी महिला परक्षार्थियों का महिला कर्मियों द्वारा महिला पुलिस की उपस्थिति में फ्रिसकिंग की जाय तथा पुरुष अभियार्थियों को पुरूष कर्मियों के द्वारा अच्छी से फ्रिसकिंग कि जाय। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दिन यातायात की सुगम व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस बल को तैनात कराने का निर्देश दिया गया।इसके अलावे आगामी सरस्वती पूजा के लेकर भी समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय संबंधित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सभी पदाधिकारीगण को विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने तथा शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा संपन्न हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा, उप विकास आयुक्त, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय प्रशाखा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, जोनल दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी तथा सभी केन्द्राधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।