« जेडीयू प्रदेश कमिटी ने इम्तियाज हैदर को बनाया जिला प्रवक्ता,जेडीयू नेताओ ने दी बधाई। « कटिहार बाल सुधार गृह से दो नाबालिग लड़किया हुई लापता, मामला दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जांच « कटिहार के ड्राइवर टोला वार्ड नंबर 16 मे रेलवे की ज़मीन पर अवैध रूप से रह रहे लोगो के क्वाटर और झुग्गी झोपड़ी को रेलवे की भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ अतिक्रमण मुक्त कराया गया। « राधा कृष्ण की अष्टधातु की लगभग डेढ़ सों साल पुरानी मूर्ति चोरी « डहेरिया स्थित किसान श्री प्रभुनाथ सिंह के प्रक्षेत्र में परीक्ष्यमान कृषि पदाधिकारियों का प्रशिक्षण « तारिक अनवर का पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर जोरदार हमला, बोले— चुनाव आते ही प्रधानमंत्री को याद आता है बिहार, नीतीश की प्रगति यात्रा पर भी उठाए सवाल « तभी आएगी हरियाली, जब होगी पेड़ पौधों की रखवाली, हाथ से हाथ मिलाओ, प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ, इसी संदेश के साथ कटिहार में मिलन परिवार ने रामपारा स्थित कब्रिस्तान में वृक्षारोपण किया गया « कटिहार के बलरामपुर में विस्फोट, चार लोग घायल « ड्रैगन फ्रूट की खेती से आत्मनिर्भर बने रमेश कुमार मंडल « कटिहार के फलका में वस्तानिया परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थियों की भरमार
«Back
जिला पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में जिला पदाधिकारी श्री मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (Human Papilloma Virus HPV) टीकाकरण के क्रियान्वयन हेतु समीक्षात्मक बैठक की गई।
  • General
  • 2025-01-31 19:58:05
  • सैयद शादाब आलम

जिला पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में जिला पदाधिकारी श्री मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (Human Papilloma Virus HPV) टीकाकरण के क्रियान्वयन हेतु समीक्षात्मक बैठक की गई।

जिला पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में जिला पदाधिकारी श्री मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (Human Papilloma Virus HPV) टीकाकरण के क्रियान्वयन हेतु समीक्षात्मक बैठक की गई।

उक्त बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, कटिहार श्री डॉ सुभान अली के द्वारा जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया कि राज्य में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजनान्तर्गत  जिला में 09 से 14 वर्ष आयुवर्ग की बालिकाओं को एच०पी०वी० के टीका से टीकाकृत कराया जाना है। जो महिलाओं में होने वाली सर्वाइकल कैंसर बीमारी से बचाव हेतु 09-14 वर्ष उम्र की बालिकाओं का ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (Human Papilloma Virus HPV) टीकाकरण के सफल संचालन करने का आदेश प्राप्त है।

इस संबंध में जिला पदाधिकारी के द्वारा समीक्षा करते हुए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल विद्यालय एवं संबंधित जगहों पर कैंप लगाकर टीकाकरण करने तथा प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों में लोगों तक जागरूकता पहुंचने की बात कही गई। साथ ही सिविल सर्जन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शिक्षा विभाग एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि टीकाकरण के संबंध में आवश्यक कार्रवाई एवं टीम गठित करके कार्यक्रम का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे।

उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ सिविल सर्जन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शिक्षा विभाग, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Recent News

जेडीयू प्रदेश कमिटी ने इम्तियाज हैदर  को बनाया जिला प्रवक्ता,जेडीयू नेताओ ने दी बधाई।
2025-03-06 19:23:58
 
कटिहार बाल सुधार गृह से दो नाबालिग लड़किया हुई लापता, मामला दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जांच
2025-03-06 12:18:56
 
कटिहार के ड्राइवर टोला वार्ड नंबर 16 मे रेलवे की ज़मीन पर अवैध रूप से रह रहे लोगो के क्वाटर और झुग्गी झोपड़ी को रेलवे की भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
2025-03-06 12:11:53
 
राधा कृष्ण की अष्टधातु की लगभग डेढ़ सों साल पुरानी मूर्ति चोरी
2025-03-06 11:46:01
 
डहेरिया स्थित किसान श्री प्रभुनाथ सिंह के प्रक्षेत्र में परीक्ष्यमान कृषि पदाधिकारियों का प्रशिक्षण
2025-03-01 19:51:37